उडऩदस्ते के 16 निरीक्षकों ने किया कमाल, रेलवे की झोली में डाले 71 करोड़ रुपए

16 inspectors of flying squad did wonders, put Rs 71 crore in the bag of railways
उडऩदस्ते के 16 निरीक्षकों ने किया कमाल, रेलवे की झोली में डाले 71 करोड़ रुपए
भारतीय रेल में व्यक्तिगत रूप से सर्वाधिक राजस्व जमा कराने का रिकॉर्ड है उडऩदस्ते के 16 निरीक्षकों ने किया कमाल, रेलवे की झोली में डाले 71 करोड़ रुपए

डिजिटल डेस्क जबलपुर। रेल मंडल के वाणिज्य विभाग के उडऩदस्ते में शामिल 16 निरीक्षकों ने बिना टिकट यात्रा करने वालों को पकड़कर मार्च के पहले ही सप्ताह में प्रत्येक निरीक्षक ने 1-1 करोड़ रुपए जुर्माना के रूप में जमा कराए हैं। जिसमें मुख्य टिकिट निरीक्षक आशीष यादव ने सर्वाधिक 20 हजार 6 सौ यात्रियों को पकड़कर उनसे 1 करोड़ 70 लाख जुर्माना वसूला है, जो पूरे भारतीय रेल में व्यक्तिगत रूप से सर्वाधिक राजस्व जमा कराने का रिकॉर्ड है।
इस संबंध में सीनियर डीसीएम विश्व रंजन ने बताया कि जबलपुर मंडल के 42 सदस्यों ने इस वित्तीय वर्ष में अभी तक टिकट जाँच से 71 करोड़ रुपए रेलवे के खाते में जमा कराए हैं। इस माह के शेष 22 दिनों में 75 से 76 करोड़ रुपए तक पहुँचने की संभावना है। उन्होंने बताया कि मंडल के उडऩदस्ते में शामिल उमेश कुमार मिश्रा, विनय भार्गव, एसजी अनवर, खुशनूर, विनय खरे, सुजीत कुमार, वीरेंद्र यादव, राकेश सिंह, रूमित सिंह, सागर समुद्रे एवं आरएस भुल्लर ने भी डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक का जुर्माना जमा कराया है। इस टिकट जांच अभियान का नेतृत्व डीसीएम सुनील कुमार श्रीवास्तव व एसीएम पंकज दुबे द्वारा किया जा रहा है।
पश्चिम मध्य रेल स्तर पर राजस्व का आँकड़ा-
- पमरे ने फरवरी के प्रारंभिक में 5 हजार 185 करोड़ रुपए राजस्व कमाया।
- पैसेंजर यातायात में अप्रैल 2021 से 22 तक 1181 करोड़ रुपए।
- कोचिंग रेवेन्यू से 130 करोड़ रुपए का राजस्व आया।
- पमरे से हो रहा 800 गाडिय़ों का संचालन, जिसमें मेल एक्सप्रेस के साथ नई मेमू भी शामिल।

 

Created On :   9 March 2022 11:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story