- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बच्चे चिल्लाते रहे गायब है फैजान,...
बच्चे चिल्लाते रहे गायब है फैजान, भगाने में लगे रहे गार्ड, मौत होते ही मचा हड़कंप

डिजिटल डेस्क ,जबलपुर। भंवरतालस्थित स्विमिंग पूल में मंगलवार की शाम 5 से 6 बजे की शिफ्ट में 16 वर्षीय फैजान की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना के वक्त पूल में काफी बच्चे नहा रहे थे, जिसके कारण ये पता नहीं चल सका कि फैजान कब और कैसे डूब गया। फैजान के साथ पूल में नहाने वाले बच्चों का कहना है कि सिफट खत्म होने के बाद उन्हें फैजान नहीं दिखा,जिसके कारण उन लोगों ने पूल में मौजूद लाइफ सेवर्स सिक्योरिटी गार्ड) को जानकारी दी, लेकिन गार्डस उन्हें बाहर भगाने में जुटे रहे, लेकिनगिनती होने पर एक बच्चा कमनिकला,जिस पर पूल को चैक किया गया तो फैजान बेहोशी की हालत में नीचे डूबा हुआमिला। इसके बाद हड़कंप मच गया, आनन-फानन में फैजान को बाहर निकालकर जबलपुर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसके मृत होने की पुष्टि कर दी।
फैजान की मौत की खबर फैलते ही उसके परिवार के साथ सैकड़ों लोगों के साथ कांग्रेस-भाजपा के कई नेता अस्पताल पहुंच गए। लोगों का आरोप था कि भंवरताल स्विमिंग पूल के ठेकेदार ने कोच और लाइफ सेवर तो रखे हैं, लेकिन ये लोग सुरक्षा और ट्रेनिंग की जगह ज्यादा से ज्यादा भीड़ घुसेड़कर पैसा कमाने में लगे रहते हैं। इसी लापरवाही से फैजान की मौत हुई।
इकलौता बेटा था फैजान
मृत फैजान हनुमानताल मोतीनाला बरियातले के पास रहने वाले मोईनुद्दीन अंसारी का इकलौता बेटा था। फैजान की दो बहने भी हैं और इस साल उसने अंजूमन इस्लामिया स्कूल से 10वीं की परीक्षा दी थी। फैजान के पिता मोईनुद्दीन अंसारी पेशे से लेबर हैं। फैजान की मौत से पूरा परिवार बुरी तरह आहत रहा।
जांच के बाद निष्पक्ष कार्रवाई होगी
इस संबंध में नगर निगम के क्रीड़ा अधिकारी राकेश तिवारी ने बताया कि भंवरताल स्विमिंग पूल का ठेका केके नायडू का है, पूल में सुरक्षा के लिहाज से मुख्य कोच सुनील पटेल के अलावा 8 लाइफ सेवर (सुरक्षा कर्मी), 2 पुरुष व 2 महिला कोच तैनात हैं। लेकिन इस हादसे में किसकी लापरवाही है, इसकी जांच कराई जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
जवाबदारों पर दर्ज होनी चाहिए एफआईआर | फैजान की मौत के बाद अस्पताल पहुंचे नगरनिगम के नेता प्रतिपक्ष राजेश सोनकर, कांग्रेस नेता आजम अली खान, शाबान मंसूरी, भाजपा पार्षद रिजवान अंसारी, जमा खान ने नगरनिगम के अधिकारी, ठेकेदार के साथ स्विमिंग पूल के कोच व सुरक्षा कर्मियों पर घोर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए सभी जवाबदारों के खलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
फिलहाल मर्ग कायम कर लिया गया है और पूरे घटनाक्रम की गंभीरता से जांच की जा रही है। लापरवाही किन लोगों और किस स्तर की है, जांच के बाद निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी। -अरविंद चौबे, टीआई ओमती


Created On :   25 April 2018 2:53 PM IST