- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जबलपुर में 162 हुए कोरोना मरीज - 4...
जबलपुर में 162 हुए कोरोना मरीज - 4 नए पाँजिटिव केस मिले
डिजिटल डेस्क जबलपुर । मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से आज गुरुवार की शाम 21 सेम्पल की रिपोट्र्स और प्राप्त हुई है । इनमें तीन व्यक्तियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । ये तीनों के ईस्टरम्मा उम्र 42 बर्ष, वाय विक्टोरिया उम्र 43 बर्ष एवं पी अनोक उम्र 34 बर्ष सर्वोदय नगर रानीताल निवासी हैं । इन्हें मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 162 हो गई है । मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लेब से शाम को मिली २१ रिपोर्ट्स में कोरोना पॉजिटिव पाई गई के ईस्टर अम्मा पूर्व में संक्रमित पाये गये चिन्ना बाबू के परिवार की सदस्य हैं । वाय विक्टोरिया पूर्व में संक्रमित पाये गये कलेब की मां है और पी अनोक आज सुबह संक्रमित पाये गये जी डी सालेम के कजिन हैं ।
इसके पूर्व आईसीएमआर लैब से आज गुरुवार की शाम मिली 78 सेम्पल की परीक्षण रिपोट्र्स में तीन बर्ष की के. शरन्या को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था । शरन्या सर्वोदय नगर रानीताल के जकारिया की बेटी हैं जो तीन दिन पहले कोरोना संक्रमित पाये गये थे । इसे मिलाकर जबलपुर में अब कोरोना संक्रमण के प्रकरण 162 हो गये हैं । जबकि इनमें से 71 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं । अपरांह मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से भी आज गुरुवार की शाम 13 सेम्पल की रिपोट्र्स प्राप्त हुई परीक्षण में ये सभी निगेटिव पाई गई थीं।
Created On :   14 May 2020 7:06 PM IST