- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- औरंगाबाद
- /
- औरंगाबाद में कोरोना के 163 और...
औरंगाबाद में कोरोना के 163 और पॉजिटिव, दो की मौत
By - Bhaskar Hindi |23 Jun 2020 3:10 PM IST
औरंगाबाद में कोरोना के 163 और पॉजिटिव, दो की मौत
डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद। जिले में कोरोना के विषाणुओं के कहर का सिलसिला जारी है। मंगलवार को 163 कोरोना संक्रमित मिलने के साथ ही दो रोगियों की मौत हो गई। इससे कोरोना के सकारात्मक रोगियों की संख्या बढ़कर अब 3819 और मृतकों के मामले 203 हो गए है। यहां पिछले 24 घंटों में 13 लोगों की मौत होने से प्रशासन सकते में है। इससे पहले रविवार को 170 और साेमवार को 126 कोरोना संक्रमित मिले थे। इनमें आधे मामले ग्रामीण क्षेत्रों में सामने आ रहे हैं। फिलहाल 1570 सक्रिय मरीजों का इलाज जारी है और 2046 लोगों को इलाज के बाद स्वस्थ होने के चलते अलग-अलग अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।
Created On :   23 Jun 2020 8:40 PM IST
Next Story