- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- जूनियर साइंटिस्ट के बैंक लॉकर में...
जूनियर साइंटिस्ट के बैंक लॉकर में मिले 16.63 लाख के आभूषण

डिजिटल डेस्क, सतना। एमपी पीसीबी के जूनियर साइंटिस्ट सुशील मिश्रा के पीएनबी स्थित लॉकर से ईओडब्ल्यू ने 16 लाख 63 हजार 271 रुपए मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए हैं। ईओडब्ल्यू रीवा के पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन ने बताया कि सुशील मिश्रा द्वारा लॉकर की चाबी उपलब्ध नहीं कराए जाने पर बैंक मैनेजर की मदद से लॉकर तुड़वाया गया। लॉकर में 29 तोला सोना मिला। जिनमें कंगन, हार, झुमका, बाली, टाप्स,अद्धी मोहर, सोने के बिस्किट का टुकड़ा और इसके अलावा चांदी की सिल्ली, करधन, संकरी, पायल और कमरबंद शामिल है। ईओडब्ल्यू की सर्च टीम को अभी और बैंक लॉकर्स की तलाश है।
21 बैंक एकाउंट भी होल्ड-
ईओडब्ल्यू ने जूनियर साइंटिस्ट के 21 बैंक खाते भी होल्ड करा दिए हैं। उल्लेखनीय है, आय अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत पर ईओडब्ल्यू रीवा की टीम ने यहां एक मई को एमपी पीसीबी के जूनियर साइंटिस्ट सुशील मिश्रा के मारुति नगर स्थित आवास पर सर्च कार्रवाई की थी। सर्च कार्रवाई में 30 लाख की नकद राशि और 7 करोड़ की अघोषित संपत्ति मिली थी। तब 8 लाख 18 हजार 726 रुपए मूल्य के आभूषण घर से बरामद किए गए थे। जबकि 32 वर्ष की शासकीय सेवा में सुशील मिश्रा की आय लगभग 60 लाख बनती है। लॉकर खोलने के दौरान शुक्रवार को ईओडब्ल्यू के इंस्पेक्टर मोहित सक्सेना, प्रवीण चतुर्वेदी, एएसआई संतोष पांडेय, हेड कांस्टेबल पुष्पेन्द्र पटेल और कांस्टेबल भारतेन्दु सिंह भी मौजूद थे।
3.82 करोड़ के 35 एग्रीमेंट भी जांच के दायरे में-
सर्च आपरेशन में पकड़ में आए जूनियर साइंटिस्ट सुशील मिश्रा के 3 करोड़ 82 लाख 72 हजार 742 रुपए के 35 भूमि विक्रय अनुबंध और 1 करोड़ 76 लाख 54 हजार 203 की 29 रजिस्ट्री भी जांच के दायरे में ली गई हैं। ईओडब्ल्यू ने इस संबध में संबंधित विभागों को पत्र लिखे हैं। पकड़ में आए तीनों फोर व्हीलर भी जब्त कर लिए गए हैं। पड़ताल जारी है।
Created On :   7 May 2022 3:10 PM IST












