17 आरोपियों को नहीं मिली जमानत, भेजे गए जेल

मामला मारपीट, लूट और अन्य वारदातों का 17 आरोपियों को नहीं मिली जमानत, भेजे गए जेल

डिजिटल डेस्क सतना। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की पुष्पराज कालोनी में बारातघर और 9 मकान तोडऩे  के साथ ही लूट-पाट और मारपीट करने  मामले में भागवत गुप्ता और उसके बेटे सौरभ समेत 17 आरोपियों को पुलिस ने सोमवार दोपहर को न्यायालय में पेश किया, जहां से सभी को 31 दिसंबर तक सेंट्रल जेल भेज दिया गया। गौरतलब है कि आज अधिवक्ताओं ने इंदौर में एक साथी अधिवक्ता के साथ हुई अभद्रता के  विरोध में काम बंद आंदोलन बुलाया था जिसके कारण आरोपियों के  पक्ष में कोई वकील उपस्थित नही हुआ।
इनके खिलाफ है दो कायमी-
भागवत गुप्ता, सौरव गुप्ता, गौरव गुप्ता , वकील विनोद शर्मा तथा संतोष गुप्ता, रामजी यादव और कमलेश यादव(सभी निवासी सतना), विंग्स कंपनी लखनऊ का संचालक पुनीत राणा और उसके भाड़े के गुर्गे अमित सिंह, नायब सिंह, प्रशांत सिंह, अवनीश सिंह, रामनारायण शुक्ला, राजेन्द्र पाल, लेडी बाउंसर संजू देवी, संतोषी विश्वास, पुष्पा रैदास ,आरती आहूजा और पूनम यादव। इनमें से भागवत का दूसरा बेटा गौरव और सिक्यूरिटी एजेंसी का मालिक पुनीत राणा फरार हैं।

 

Created On :   20 Dec 2021 10:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story