रेलवे के 34 मीट्रिक टन सामान पर हाथ साफ करने वाले 17 गिरफ्तार, सामान बरामद

17 arrested with 34 metric tonne stolen iron of railway
रेलवे के 34 मीट्रिक टन सामान पर हाथ साफ करने वाले 17 गिरफ्तार, सामान बरामद
रेलवे के 34 मीट्रिक टन सामान पर हाथ साफ करने वाले 17 गिरफ्तार, सामान बरामद

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर के कुर्ला इलाके में चोरों ने रेलवे के 34 मीट्रिक टन सामान पर हाथ साफ कर दिया। इस सामान की कीमत 25 लाख रुपए से ज्यादा थी। चोर इसे बड़ी तेजी से ठिकाने भी लगा रहे थे। लेकिन चोरी की जानकारी सामने आने के बाद रेलवे में हड़कंप मच गया और हरकत में आई आरपीएफ ने 12 घंटे के भीतर सारा सामान बरामद कर लिया। मामले में 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि कुर्ला डीजल शेड के पास ओवर हेड इक्विपमेंट (ओएचई ) लगाए जाने के लिए सामग्री रखी थी। इसके जरिए रेलवे को बिजली की आपूर्ति का व्यवस्था की जाती है। लेकिन आरोपी बड़ी सफाई से 34 मीट्रिक टन सामान चुरा ले गए।

छानबीन के लिए आरपीएफ इंटेलिजेंस, कुर्ला आरपीएफ की टीम  गुप्त जानकारी के आधार पर आरोपियों तक पहुंच गई। चोरी किया गया सामान एक भंगार के गोदाम में रखा गया था। यहां से तेजी से सामान काटकर ट्रकों में भरकर दूसरी जगह पहुंचाया जा रहा था। एक ट्रक रवाना भी किया जा चुका था। आरपीएफ ने वह ट्रक भी बरामद कर लिया है। इसके अलावा छापेमारी के दौरान स्कूटी, 15 ऑक्सीजन सिलेंडर, 5 वाणिज्यिक गैस सिलेंडर, 9 गैसकटर के साथ चोरी किया गया सारा माल बरामद कर लिया। इंस्पेक्टर पीआर मीणा की अगुआई में आरपीएफ ने 17 आरोपियों को भी दबोचा है।  

Created On :   20 Aug 2020 6:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story