- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बरगी बांध के 17 गेट खोले गये -2 लाख...
बरगी बांध के 17 गेट खोले गये -2 लाख 33 हजार 114 क्यूसेक जल की निकासी
डिजिटल डेस्क जबलपुर । बरगी बांध के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुये आज शुक्रवार 28 अगस्त की शाम 5 बजे इसके 21 में से 17 स्पिल-वे गेट औसतन 2.59 मीटर की ऊंचाई तक खोल दिये गये हैं । रानी अवन्ति बाई लोधी सागर परियोजना ( बरगी बांध ) के मुख्य अभियंता बी एस धुर्वे के मुताबिक इन जलद्वारों से 2 लाख 33 हजार 114 क्यूसेक जल की निकासी की जा रही है । स्पिल-वे गेट के अलावा 7 हजार 063 क्यूसेक पानी जल विद्युत उत्पादन सयंत्रों के माध्यम से भी छोड़ा जा रहा है । इस तरह बांध से कुल 2 लाख 40 हजार 177 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है । मुख्य अभियंता के मुताबिक बांध में शाम पाँच बजे की स्थिति में 1 लाख 76 हजार 559 क्यूसेक पानी प्रवेश कर रहा था और इसका जल स्तर 422.40 मीटर दर्ज किया गया था । यह इसके पूर्ण जलभराव स्तर से मात्र 0.36 मीटर कम है । मुख्य अभियंता श्री धुर्वे के मुताबिक बांध में बर्षाजल कई आवक को देखते हुए इससे पानी छोडऩे की मात्रा कभी भी घटाई या बढ़ाई जा सकती है । उन्होंने बांध के निचले क्षेत्र के सभी रहवासियों से सतर्क रहने तथा घाटों एवं डूब क्षेत्र में प्रवेश न करने का आग्रह किया है ।
Created On :   28 Aug 2020 6:59 PM IST