स्वास्थ्य विभाग में रिक्त हैं 17 हजार 662 पद, नागपुर मेडिकल कॉलेज में रोबोटिक सर्जरी के लिए मशीन खरीदने की प्रक्रिया शुरु 

17 thousand 662 posts are vacant in health department
स्वास्थ्य विभाग में रिक्त हैं 17 हजार 662 पद, नागपुर मेडिकल कॉलेज में रोबोटिक सर्जरी के लिए मशीन खरीदने की प्रक्रिया शुरु 
विधान परिषद स्वास्थ्य विभाग में रिक्त हैं 17 हजार 662 पद, नागपुर मेडिकल कॉलेज में रोबोटिक सर्जरी के लिए मशीन खरीदने की प्रक्रिया शुरु 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना महामारी के दौर में भी प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग में 17 हजार 662 पद रिक्त हैं। जबकि ठेके पर भरे जाने वाले 12 हजार 306 पद रिक्त हैं। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने विधान परिषद में पूछे गए सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। टोपे ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में 39 हजार 347 नियमित पद भरे हैं। जबकि ठेके पर नियुक्त किए जाने वाले 38 हजार 923 पदों पर कर्मचारी कार्यरत हैं। टोपे ने कहा कि शहरी, ग्रामीण और अतिदुर्गम इलाकों के  मरीज इलाज से वंचित न रहे, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कर्मचारी सतर्क रहते हैं। एक अन्य सवाल के जवाब में टोपे ने बताया कि महाराष्ट्र चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवा के समूह ए और सामान्य राज्य सेवा समूह ए के पदोन्नति कोटे के 464 पद पदोन्नति द्वारा भरे जाएंगे। जबकि सरल सेवा कोटे के 458 पदों को भरने के लिए महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग ने विज्ञापन प्रकाशित किया है। आयोग की ओर से राज्य सरकार को सिफारिश प्राप्त होने के बाद संबंधित पदों पर नियुक्ति की जाएगी। टोपे ने बताया कि  प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के समूह सी और डी की भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने के मामले की पुलिस से अंतिम रिपोर्ट प्राप्त होने पर रिक्त पदों पर बहाली के लिए कार्यवाही पूरी की जाएगी। टोपे ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की समूह सी और डी की भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक मामले की प्राथमिक रिपोर्ट पुलिस से मिली है। इसके अनुसार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की कार्यवाही शुरू है। कांग्रेस सदस्य प्रज्ञा सातव और राकांपा सदस्य विक्रम काले ने इस बारे में तारांकित सवाल पूछा था।

नागपुर के शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में रोबोटिक सर्जरी मशीन खरीदने के लिए हॉफकिन महामंडल के स्तर पर टेंडर फाइनल करने की कार्यवाही शुरू है। विधान परिषद में प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री अमित देशमुख ने एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। देशमुख ने कहा कि सरकार के नियमों के अनुसार हॉफकिन महामंडल द्वारा तीन बार टेंडर प्रक्रिया पूरी की गई थी। लेकिन तकनीकी कारणों से रोबोटिक सर्जरी मशीन नहीं खरीदी जा सकी थी। इस लिए चौथी बार पुनः टेंडर जारी किए गए।  टेंडर में न्यूनतम दर वाली कंपनी को ठेका देने के लिए अंतिम कार्यवाही शुरू है। भाजपा सदस्य प्रवीण दटके, भाजपा सदस्य रामदास आंबटकर, भाजपा सदस्य चंद्रशेखर बावनकुले, परिणय फुके, समेत अन्य सदस्यों ने इस संबंध में तारांकित प्रश्न पूछा था।  

परभणी के महिला अस्पताल के लिए स्थानीय स्तर पर निधि जुटाने के निर्देश 

परभणी में महिला अस्पताल के इमारत निर्माण कार्य के लिए केंद्र सरकार से अभी तक अतरिक्त निधि मंजूर नहीं की गई है। इसलिए परभणी की जिला स्वास्थ्य सोसायटी को जिला योजना मंडल और अन्य स्थानीय स्त्रोतों के जरिए अतिरिक्त निधि का प्रावधान करने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। टोपे ने बताया कि परभणी जिला स्वास्थ्य सोसायटी ने अस्पताल की इमारत को पूरा करने के लिए 8 करोड़ 20  लाख की अतिरिक्त निधि की मांग की थी। इसके अनुसार 1 जुलाई 2021 को राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से अतिरिक्त निधि उपलब्ध कराने की मांग की थी। लेकिन केंद्र सरकार ने अभी तक अतिरिक्त निधि उपलब्ध नहीं करा सकी है। 

 

Created On :   4 March 2022 6:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story