17 साल की बेटी ने प्रेमी के साथ मिल कर मां की ले ली जान

17-year-old daughter killed her mother in association with her lover
17 साल की बेटी ने प्रेमी के साथ मिल कर मां की ले ली जान
मुंब्रा 17 साल की बेटी ने प्रेमी के साथ मिल कर मां की ले ली जान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लड़के के साथ रिश्ता रखने का विरोध करने पर एक 17 साल की लड़की ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी 37 वर्षीय मां को मौत के घाट उतार दिया। वारदात ठाणे जिले के मुंब्रा इलाके में हुई। मामले में दोनों आरोपी फरार हैं। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी हुई है। जिस महिला की हत्या की गई है उसका नाम सबा मेहदी हाशमी है। हाशमी आंबेडकर नगर इलाके में स्थित फातिमा हाइट्स नाम की इमारत की चौथी मंजिल पर रहती थीं। मामले का खुलासा गुरूवार सुबह तब हुआ जब पास ही रहने वाली रिश्तेदार ने सबा को कई बार फोन किया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। सबा की बेटी का भी फोन बंद था। इसके बाद महिला ने घर आकर देखा तो दरवाजे पर ताला लगा हुआ था। लेकिन उसे संदेह हो गया और मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर खून से लथपथ सबा का शव पड़ा हुआ था। उसके शरीर पर धारदार हथियार के कई वार किए गए थे। आशंका इस बात की भी है कि आरोपियों ने सो रही सबा पर हमला किया हो। खून ताजा था इससे अंदाजा लगाया गया कि सबा की कुछ घंटों पहले ही हत्या की गई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार लड़की और उसके प्रेमी की तलाश में जुट गई है। शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि बुधवार तो लड़की अपने प्रेमी से मिलने गई थी। लगातार इस रिश्ते का विरोध कर रही मां ने इसके लिए उसे फटकार लगाई थी। आशंका है कि इससे नाराज लड़की ने प्रेमी के साथ मिलकर मां की हत्या की साजिश रची। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले में आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। फरार आरोपियों को पकड़ने की कोशिश में पुलिस की टीमें संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रहीं हैं। 
 

Created On :   29 Dec 2022 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story