धान की तौल की फीडिंग करने माँग रहे थे 1700 की रिश्वत, आरोपी गिरफ्तार

लोकायुक्त पुलिस ने किसान की शिकायत पर प्रबंधक और ऑपरेटर के खिलाफ मामला किया दर्ज धान की तौल की फीडिंग करने माँग रहे थे 1700 की रिश्वत, आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क सतना। लोकायुक्त पुलिस रीवा की टीम ने गुरुवार दोपहर को रामपुर तहसील के त्योंधरी गांव में छापा मारकर सहकारी समिति के प्रबंधक अनिल सिंह उर्फ महेंद्र सिंह बघेल और आपरेटर अनीश सिंह बघेल को किसान राजेश कुमार सिंह से 1700 की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। ट्रैप किए गए आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में लोकायुक्त संगठन के डीएसपी प्रवीण सिंह परिहार ने बताया कि शिकायतकर्ता ने 8 दिसंबर को खरीदी केंद्र में 182 बोरी धान की तौल कराई थी जिसकी फीडिंग पोर्टल में करने के एवज में रिश्वत मांगी जा रही थी जिसकी सूचना राजेश कुमार ने 15 दिसंबर को लोकायुक्त एसपी गोपाल धाकड़ को दी थी। लिहाजा शिकायत के सत्यापन के बाद ट्रैप कार्रवाई की गई है।

Created On :   16 Dec 2021 7:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story