- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 200 दुकानों की जाँच लिए गए 172...
200 दुकानों की जाँच लिए गए 172 सैंपल - खाद-बीज में मिलावट: हर तरफ चल रहा गोरखधंधा
डिजिटल डेस्क जबलपुर । खरीफ फसल की बोवनी शुरू हो रही है इससे पहले ही खाद-बीज में मिलावट करने वाले भी सक्रिय हो गये हैं। कोई उर्वरक के नाम पर मार्बल पाउडर बेच रहा है तो कोई नकली बीज बेचकर किसानों की आँखों में धूल झोंक रहा है। कृषि विभाग तक शिकायतें पहुँचीं तो जाँच अभियान शुरू किया गया। सिहोरा, पनागर, जबलपुर, पाटन बरगी सहित सभी क्षेत्रों में टीमों को लगाया गया। अलग-अलग टीमों ने 2 सौ से ज्यादा दुकानों की जाँच की। इस दौरान टीम ने 172 से ज्यादा सैंपल लिए। टीम का कहना है कि सैंपल रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर एसके निगम ने बताया कि पिछले 15 दिनों से उनकी टीमें खाद-बीज की दुकानों की जाँच कर रही हैं। जिसमें अभी तक 147 से ज्यादा बीज के सैंपल, फर्टिलाइजर के 20 व पैस्टीसाइड के 5 सैंपल लिये गये हैं। सैंपल सागर, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर सहित अलग-अलग लैब में जाँच के लिये भेजे गये हैं। जिस दुकान की सैंपल रिपोर्ट में मिलावट या फिर नकली खाद पाई जायेगी उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। टीमें अब नकली उर्वरक बनाने और ब्रांडेड कंपनियों के नाम से धोखाधड़ी करने वालों पर भी नजर रख रही हैं।
Created On :   27 Jun 2021 4:59 PM IST