अलग-अलग जगह घर और दुकान से 17.50 लाख की चोरी

अलग-अलग जगह घर और दुकान से 17.50 लाख की चोरी
सतना अलग-अलग जगह घर और दुकान से 17.50 लाख की चोरी

डिजिटल डेस्क,सतना। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरों ने ज्वेलरी शॉप और सूने मकान को निशाना बनाकर सोने-चांदी के आभूषण समेत लाखों की नकदी पार कर दी। इन वारदातों से इलाके में हड़कंप मच गया है, वहीं पुलिस अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है। 

इलाज कराने गए व्यापारी के घर पर किया हाथ साफ-

कोलगवां पुलिस ने बताया कि भरहुत नगर में रहने वाले प्लास्टिक सामान के थोक व्यापारी मनोज वाधवानी, बीते 10 जून को अपना इलाज कराने परिवार के साथ नागपुर चले गए थे, इस मौके का फायदा उठाकर चोरों ने बुधवार की रात को घर का ताला तोड़कर आलमारी में रखे 6 लाख रुपयों के साथ 12 तोला सोना और 20 तोला चांदी के जेवर पार कर दिए। गहनों की कीमत लगभग 8 लाख रुपए बताई गई है। गुरूवार सुबह पड़ोसियों ने ताला खुला देखकर मनोज को फोन किया तो उन्होंने सतना में ही रहने वाले अपने मामा अशोक कुमार को घर भेजा, तब चोरी गए सामान की जानकारी मिली, तब थाने में रिपार्ट दर्ज कराई गई। पीडि़त और उनके परिजन नागपुर से सतना के लिए रवाना हो चुके हैं। 

दुकान में सेंध लगाकर घुसे चोर-

मैहर नगर में संचालित यशोदा ज्वेलर्स की दुकान में पीछे की तरफ से ड्रिल मशीन से सेंध लगाकर अंदर घुसे चोरों ने 3 किलो चांदी समेत 11 छोटी डिब्बियों में रखे नवरत्न चोरी कर लिए। गुरूवार सुबह दुकान खोलने पर व्यापारी को चोरी की बात पता चली तो उन्होंने फौरन थाने में शिकायत दर्ज कराई, लिहाजा पुलिस ने जांच कर सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। अभी तक कुछ संदेहियों को चिन्हित भी किया जा चुका है। पुलिस के मुताबिक चोरी गए सामान की कीमत साढ़े 3 लाख रुपए से ज्यादा थी।
 

Created On :   17 Jun 2022 12:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story