हर हाल में चाहिए थी मौत- 18 साल की लड़की ने मुंह में मूली रखकर लगाई फांसी

18-year-old girl committed suicide by hanging him self in satna district
हर हाल में चाहिए थी मौत- 18 साल की लड़की ने मुंह में मूली रखकर लगाई फांसी
हर हाल में चाहिए थी मौत- 18 साल की लड़की ने मुंह में मूली रखकर लगाई फांसी

डिजिटल डेस्क सतना। कोटर थाना क्षेत्र के टेढग़वां में रहने वाली 18 वर्षीय युवती किसी वजह से इस कदर परेशान हो गई कि फांसी लगाकर जान दे दी। उसने अपनी मौत का इंतजाम इस तरह किया था कि कोई बचाने को कोशिश नहीं कर सके। टीआई एमएल वर्मा ने बताया कि प्रियंका केवट पुत्री आशादीन हमेशा की तरह शनिवार सुबह बिस्तर से उठी और घर की साफ-सफाई करने के बाद झूठे बर्तन रसोई से बाहर निकालने लगी। इस बीच उसकी मां आंगन में गेंहू बीनने लगी, तभी युवती ने कमरे में जाकर दरवाजा और दोनों खिड़कियां बंद करने के बाद म्यारी पर दुपट्टे का फंदा डालकर फांसी लगा ली। उसने अपनी आवाज दबाने के लिए मुंह में मूली का टुकड़ा रखकर कपड़े से सिर के पीछे गठान लगा ली थी।

                                       उधर जब काफी देर तक युवती नहीं दिखी तो उसकी मां आवाज लगाते हुए घर में ढूंढऩे लगी और नहीं मिलने पर कमरे की तरफ गई जहां दरवाजा अंदर से बंद था जहां संदेह होने पर पति व पड़ोसियों को एकत्र कर दरवाजा तोड़ा तो प्रियंका फंदे से लटकती मिली। तब पुलिस को खबर दी गई, लिहाजा मौके पर जाकर पंचनामा कार्यवाही करते हुए लाश को फंदे से उतारा गया। हालाकि अब तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।
वृद्धा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या-नादन देहात थाना अंतर्गत भेड़ा गांव में वृद्धा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिस पर मर्ग कायम कर पुलिस जांच में जुट गयी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान रामबाई केवट पति स्वर्गीय सूरजदीन 80 वर्ष ने शुक्रवार सुबह करीग 11 बजे अपने घर की मयारी में फंदा डालकर फांसी लगा ली। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस दौरान घर में कोई नहीं था। काफी देर बाद जब परिजन आए तब आत्महत्या की बात पता चली तो पुलिस को अवगत करा दिया।

 

Created On :   29 Jan 2018 1:04 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story