दिव्यांगजनों को मिले 1826 सहायक उपकरण -दो साल में 17 से ज्यादा शिविर लगाए गए

1826 accessories provided to PwDs - more than 17 camps were set up in two years
दिव्यांगजनों को मिले 1826 सहायक उपकरण -दो साल में 17 से ज्यादा शिविर लगाए गए
दिव्यांगजनों को मिले 1826 सहायक उपकरण -दो साल में 17 से ज्यादा शिविर लगाए गए

डिजिटल डेस्क जबलपुर । दिव्यांगजनों को उपकरण देने पिछले दो साल में 17 से ज्यादा शिविर लगाए गए और उन्हें उपकरण देने चिन्हित भी किया गया, लेकिन आधे से भी कम लगभग 776 दिव्यांगों को ही उपकरण मिल पाए। बाकी इंतजार ही करते रह गए।  लेकिन सोमवार को एक बार फिर एडिप योजनांतर्गत दिव्यांगजनों के लिए सहायता उपकरण वितरण करने सामाजिक अधिकारिता शिविर पं. लज्जा शंकर झा मॉडल हाई स्कूल में लगाया गया। जहाँ दिव्यांगजनों को 1826 से ज्यादा उपकरण वितरित किए गए। इस दौरान वर्चुअल मोड से जुड़े केंद्रीय मंत्री सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय थावरचंद गहलोत ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास की अवधारणा के आधार पर दिव्यांगजनों को मुख्यधारा में लाने की दिशा में हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि उनका सशक्तिकरण हो सके। वहीं सांसद राकेश सिंह ने कहा कि प्रत्येक दिव्यांग को पात्रता अनुसार सहायता करने के लिए वे कृतसंकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि सांसद निधि से 30 लाख रुपए की मोटराइज्ड ट्राइसाइकिलें दिव्यांगों को दी गई हैं। इस दौरान पूर्व मंत्री अजय विश्नोई, शरद जैन, अंचल सोनकर, जीएस ठाकुर, शशिकांत सोनी, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, आयुक्त नि:शक्तजन संदीप रजक आदि उपस्थित थे।
 

Created On :   2 March 2021 3:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story