- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- अमदरा थाना के सब इंस्पेक्टर, 2...
अमदरा थाना के सब इंस्पेक्टर, 2 आरक्षक, कांट्रेक्टर की पत्नी समेत 19 लोग संक्रमित

डिजिटल डेस्क सतना। जिले में एक बार फिर कोरोना वायरस ने पुलिस कर्मियों को अपना शिकार बनाया है। रविवार को आई रिपोट्र्स के मुताबिक अमदरा थाना में पदस्थ सब इंस्पेक्टर एवं 2 आरक्षक, जाने-माने कांटे्रक्टर की पत्नी समेत 19 व्यक्तियों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है। इसमें उमरी के एक ही परिवार के 5 सदस्य भी शामिल हैं। संक्रमण सामने आने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग संक्रमित लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग शुरू कर दी है।
पहले थानेदार हुए थे पाजिटिव
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले अमदरा थाना के टीआई, एक आरक्षक और एक प्रधान आरक्षक पाजिटिव आए थे। हालांकि अब कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में दिन-ब-दिन गिरावट आ रही है। मगर अधिकारी-कर्मचारी अब भी संक्रमण से बच नहीं पा रहे हैं। आईसीएमआर की रिपोर्ट का जहां स्वास्थ्य विभाग को दिन भर इंतजार रहा वहीं रैपिड एंटीजन टेस्ट के मुताबिक जिला अस्पताल में 9, टिकुरिया टोला अर्बन पीएचसी में 6, मैहर में 3 और रामनगर में 1 मरीज सामने आया है।
24 घंटे में 66 मरीजों ने जीती जंग
पिछले एक सप्ताह से कोरोना वायरस संक्रमण के नए मरीज मिलने के मुकाबले ठीक होने वालों की संख्या बढ़ी है। रविवार को 24 घंटे के अंतराल में जिले भर से कुल 66 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई, सभी मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इसके साथ जिले में अब तक कोरोना को हराकर कुल 1 हजार 183 लोग सुरक्षित घर पहुंच चुके हैं। जिले के अमरपाटन ब्लॉक से 19 मई को सबसे पहले 2 कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट आने के बाद डिस्चार्ज किया गया था। फिलहाल कोरोना संक्रमण के 214 मामले एक्टिव हैं, जबकि 51 लोगों की संक्रमण से मौत भी हो चुकी है।
बनाए गए 8 नए कन्टेनमेंट जोन
कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद रविवार को जिले में 8 नए कन्टेनमेंट क्षेत्र बनाए गए। नए प्रतिबंधित जोन में जवाहर नगर गली नंबर-3 एवं गली नबंर-8, सुभाष पार्क, न्यू पुलिस कॉलोनी ब्लॉक बी सिविल लाइन, तुलसीनगर रोड एवं उमरी के अलावा मैहर में वार्ड क्रमांक-22 मिठास होटल के पास कटिया कला एवं वार्ड क्रमांक-21 के नीलकंठ वार्ड को शामिल किया गया है। कन्टेनमेंट एरिया में आम लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है। यहां रहने वाले लोगों को होम आइसोलेट रहने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य, राजस्व और पुलिस विभाग के अलावा आवश्यक वस्तुओं के लिए जिन लोगों को अनुमति दी गई है, वही प्रवेश कर पाएंगे। लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और एएनएम की ड्यूटी लगाई गई है।
Created On :   28 Sept 2020 6:08 PM IST