बैंक के अंदर बैग से गायब हुए 19 हजार - आसपास मँडरा रहे लड़कों पर जताया संदेह 

19 thousand missing from bags inside the bank - expressed suspicion on boys hovering around
बैंक के अंदर बैग से गायब हुए 19 हजार - आसपास मँडरा रहे लड़कों पर जताया संदेह 
बैंक के अंदर बैग से गायब हुए 19 हजार - आसपास मँडरा रहे लड़कों पर जताया संदेह 

डिजिटल डेस्क जबलपुर। मझौली थाना क्षेत्र एसबीआई बैंक से रकम निकालने के बाद बैग में रखे नोटों में से 19 हजार रुपये गायब हो गये। बैग से रुपये गायब होने की जानकारी लगने पर बैंक में हड़कम्प मच गया। इस मामले में खोजबीन के दौरान प्रार्थी द्वारा बैंक के अंदर उसके आसपास मंडरा तीन लड़कों पर रुपये गायब करने का संदेह जताया है। इस मामले में प्रकरण दर्ज कर पुलिस बैंक में लगे कैमरों की फुटेज खंगाल कर मामले की जाँच में जुटी है। 
दिखाई हाँथ की सफाई
सूत्रों के अनुसार ग्राम खांड निवासी जसवंत सिंह राजपूत उम्र 59 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ग्राम खांड में पोस्ट-मास्टर के पद पर पदस्थ है। दिनांक 10 अक्टूबर को भारत माता स्व. सहायता समूह की महिलाएँ रेखा बाई मेहरा व आरती बाई गोंड के साथ मझौली स्थित एसबीआई बैंक पहुँचे थे। बैंक से दोनों महिलाओं ने 20-20 हजार रुपये निकाले थे। इस राशि से बीस हजार रुपये महिलाओं ने अपने पास रख लिए थे और बाकी बीस हजार रुपये पोस्ट-मास्टर ने अपने बैग में रख लिए थे। वे कुछ देर कुर्सी पर बैठे  और बैग पीछे रख लिया था। कुछ देर बात देखा कि बैग की चेन खुली हुई थी। संदेह होने पर बैग देखा तो उसमें रखे बीस हजार में से 19 हजार रुपये गायब थे। उन्होंने बैंक के अंदर मौजूद तीन बालकों पर संदेह जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई। 
 

Created On :   16 Oct 2019 2:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story