Valentine Week: 109 लव लेटर लिखने के बाद परवान चढ़ सका प्यार 

Valentine Week: A man Wrote more then 109 letter to soulmate
Valentine Week: 109 लव लेटर लिखने के बाद परवान चढ़ सका प्यार 
Valentine Week: 109 लव लेटर लिखने के बाद परवान चढ़ सका प्यार 

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  80-90 दशक के बीच जब जगजीत सिंह की आवाज में जावेद अख्तर का लिखा गीत, तुम को देखा तो ये ख़याल आया, ज़िंदगी धूप तुम घना साया….रेडियो और टीवी पर छा चुका था, उस दौर में संतरानगरी के नंदनवन में दो जवां दिल एक दूजे के लिए धड़क रहे थे। दोनो के घर की खिड़की आमने-सामने थी। इसी बीच शुरू हुआ था खिड़की वाला प्यार, दोनो एक दूसरे को देखते, पर कुछ कह नहीं पाते, शायद दिल की बात दिल तक संवेदनाओं से पहुंच जाती और खिड़की के उस पार से शुरु हो जाती लुका छिपी, हालांकि इस प्यार में जमानेभर की रुकावटें थीं। जिसे भेदना भी आसान नहीं था। 

Created On :   13 Feb 2020 7:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story