मुंबई में 1993 जैसे सिलसिलेवार धमाकों की धमकी देने वाला गिरफ्तार - 55 वर्षीय आरोपी को दबोचा

1993-like serial blasts threat in Mumbai arrested - 55-year-old accused arrested
मुंबई में 1993 जैसे सिलसिलेवार धमाकों की धमकी देने वाला गिरफ्तार - 55 वर्षीय आरोपी को दबोचा
एटीएस मुंबई में 1993 जैसे सिलसिलेवार धमाकों की धमकी देने वाला गिरफ्तार - 55 वर्षीय आरोपी को दबोचा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुलिस के कंट्रोल रूम में फोन कर 1993 की तरहमहानगर में सिलसिलेवार धमाकों की धमकी देने वाले व्यक्ति को आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार 55 वर्षीय आरोपी का नाम नबी याहया खान उर्फ केजीएन लाला है। खान मालाड के पठानवाडी इलाके का रहने वाला है और उसे मालाड रेलवे स्टेशन के पास से एटीएस ने दबोचा। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और उसे पुलिस इलाके से तड़ीपार भी कर चुकी है। खान ने शनिवार रात साढ़े सात बजे के करीब मुंबई पुलिस के कंट्रोल रुप में फोन किया था। उसने कहा था कि जिस तरह साल 1993 में मुंबई में सिलसिलेवार धमाके हुए थे उसी तरह दो महीने बाद मुंबई के माहिम, भेंडीबाजार, नागपाडा, मदनपुरा इलाकों में धमाके होंगे। इसके बाद साल 1993 की ही तरह शहर में दंगे भी होंगे। दूसरे राज्यों के लोगों को धमाकों और दंगों के लिए बुलाया गया है। आरोपी ने दावा किया था कि उसे इसकी पुख्ता सूचना मिली है।मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू की गई थी। मामले की समानांतर जांच करते हुए एटीएस की जुहू यूनिट ने फोन करने के लिए इस्तेमाल मोबाइल के आधार पर खान को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने नशे में धमकी भरा फोन करने की बात स्वीकार की है। खान के खिलाफ इससे पहले भी डकैती, छेड़छाड़, जबरन कब्जे जैसे 12 मामलों में एफआईआर दर्ज है। आरोपी की हरकतों के चलते साल 2021 में मालाड पुलिस ने उसे इलाके से तड़ीपार कर दिया था। एटीएट के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए आजाद मैदान पुलिस के हवाले कर दिया गया है।  

रेस्तरां में धमाके की धमकी देने वाला भी पकड़ा गया

दक्षिण मुंबई के एक जाने माने रेस्तरां में धमाके की धमकी देने वाले आरोपी को भी मुंबई की वीपी रोड पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए 29 वर्षीय आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। आरोपी ने मुंबई पुलिस के कंट्रोल रुम में फोन कर रात 3 बजे के करीब धमकी दी थी। पुलिस ने कुछ दी देर में आरोपी को दबोच लिया। 

 

Created On :   8 Jan 2023 9:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story