घर में बन रही थी कच्ची शराब, ड्रमों से बरामद किया 5 हजार लीटर लाहन और 19 लीटर कच्ची शराब

19l illegal raw alcohol recovered from drum stored in the house
घर में बन रही थी कच्ची शराब, ड्रमों से बरामद किया 5 हजार लीटर लाहन और 19 लीटर कच्ची शराब
घर में बन रही थी कच्ची शराब, ड्रमों से बरामद किया 5 हजार लीटर लाहन और 19 लीटर कच्ची शराब

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। बेलबाग थाना अंतर्गत पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 3 घरों में दबिश दी। खटीक मोहल्ला में तीन घरों में कच्ची शराब बनाने की फैक्टरी संचालित होते मिली। पुलिस ने मौके से ड्रमों में भरा 5 हजार लीटर लाहन व 19 लीटर कच्ची शराब को जब्त किया है। पुलिस ने कच्ची शराब बनाने में प्रयोग होने वाले उपकरण 10 ड्रम, 7 गैस सिलेण्डर, 5 गैस चूल्हे और 3 मोटर पंप बरामद किए हैं। पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि 4 मौके से फरार होने में कामयाब रहे।

इस संबंध में  थाना प्रभारी समरजीत सिंह परिहार ने बताया कि खटीक मोहल्ला में 30 मार्च की रात लगभग 3 से प्रात: 4 बजे के बीच तीन घरों में दबिश दी गई। यहां पर कच्ची शराब बनाने हेतु लगभग 5 हजार लीटर लाहन एवं 19 लीटर कच्ची शराब जिससे तीक्ष्ण गंध आ रही थी तथा कच्ची शराब बनाने हेतु उपयोग मे लाया जाने वाला साजो-सामान , गैस टंकी, गैस चूल्हा, ड्रम इत्यादि पकड़ा गया है। प्रकरण में 2 आरोपियों की गिरफ्तारी की गयी है, जबकि 4 आरोपी फरार हैं, जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

ऐसे चलता था कारोबार
पुलिस ने बताया कि खटीक मोहल्ला बेलबाग का अंकित सोनकर अपने घर की छत के ऊपर भारी मात्रा मे लाहन तैयार कर कच्ची शराब बनाने का काम करता है। योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी करते हुए अंकित सोनकर के घर पर दबिश दी गयी। अंकित सोनकर उम्र 24 वर्ष घर पर मिला, जिसे सूचना से अवगत कराते हुए घर की छत पर  बने कमरे को चैक किया गया तो कमरे के अंदर 7 नीले रंग के प्लास्टिक के ड्रमों में 2 हजार लीटर लाहन भरा हुआ तथा एक प्लास्टिक के नीले ड्रम, प्लास्टिक की बोरी मे सफेद रंग का नौसादर पाउडर लगभग 3 किलो, तथा 2 गैस चूल्हे, 2 एचपी कम्पनी के गैस सिलेण्डर, खाखी रंग के कागज के 4 कार्टूनों में आतिशबाजी के पटाखे तथा 1 डालडा वाले प्लास्टिक के डिब्बे मे लगभग 8 लीटर कच्ची शराब जिससे तीक्ष्ण गंध आ रही थी मिला है। नौसादर पाउडर के सम्बंध मे पूछताछ करने पर अंकित सोनकर नें उक्त नौसादर पाउडर का  उपयोग कच्ची शराब बनाने में करना बताया जो कि मानवीय उपयोग के लिए अनुपयुक्त एवं जहरीला पदार्थ है। साथ ही मिले आतिशबाजी वाले पटाखे जिसकी कीमत लगभग 30 हजार रुपए है।

परिवार के सदस्यों ने कहा बेचते हैं कच्ची शराब
इसी प्रकार खटीक मोहल्ला निवासी ताराचंद सोनकर के घर पर दबिश दी गयी,  ताराचंद के घर पर मिले ताराचंद के बेटे मनीष सोनकर उम्र 28 वर्ष को सूचना से अवगत कराते हुए घर की तलाशी ली गयी तो घर मे शराब बनाए जाने के उपयोग मे लायी जाने वाली वस्तुएं, 1 पानी की सफेद रंग की टंकी, 1 नीला ड्रम, एक शार्प कम्पनी की मोटर, 1 गेस सिलेण्डर, एक व्यवसायिक गैस चूल्हा, 5 लीटर कच्ची शराब , नौसादर लगभग 2 किलो  के साथ साथ घर के अंदर गडी हुई टंकी मे लगभग 2 हजार  लीटर  लाहन मिला।

पूछताछ पर मनीष सोनकर द्वारा परिवार के सदस्यों द्वारा अवैध कच्ची शराब उतारना एंव विक्रय करना स्वीकार किया। विधिवत कार्यवाही करते हुए लाहन को नष्ट किया गया। आरोपी मनीष सोनकर निवासी खटीक मोहल्ला को अभिरक्षा में लेते हुए फरार पिता ताराचंद सोनकर, भाई संदीप सोनकर एवं शंभू सोनकर की सरगर्मी से तलाश जारी है।

शराब रखने बना रखी थी टंकी
पुलिस ने बताया कि राहुल सोनकर के घर पर दबिश दी गयी। राहुल सोनकर अपने घर के पिछले दरवाजे से अंधेरे का लाभ उठाकर भागने मे सफल हो गया। राहुल सोनकर के घर की तलाशी ली गयी तो घर कें अंदर बने बाथरूम के अंदर एक नीले रंग के ड्रम में तथा छत पर जाने वाली सीढ़ियों के नीचे बनी सीमेंट की अंडरग्राउंड टंकी में लगभग 1 हजार लीटर लाहन भरा हुआ मिला। कमरे की तलाशी लेने पर एक सफेद रंग की बोरी मे लगभग 6 किलो नौसादर पाउडर तथा एक प्लास्टिक के डिब्बे मे लगभग 6 लीटर कच्ची शराब जिससे तीक्ष्ण गंध जा रही थी एवं कच्ची शराब बनाने हेतु उपयोग मे लाए जाने वाले 4 गेस चूल्हे, एचपी कम्पनी का गैस सिलेण्डर, 3 एल्यूमिनीयम के बडे़ बडे़ भगौने तथा शराब बनाने मे पानी की सप्लाई के लिए एक वैंचुरा कम्पनी का 5 हार्स पावर का टिल्लू पंप, प्लास्टिक के पाईप इत्यादी सामान घर में रखा हुआ मिला। विधिवत कार्यवाही करते हुए लाहन को नष्ट किया गया। फरार आरोपी राहुल सोनकर की सरगर्मी से तलाश जारी है।    

उल्लेखनीय भूमिका
अवैध शराब के कारोबार मे लिप्त आरोपियों को चिन्हित एंव गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी बेलबाग श्री समरजीत सिंह परिहार, परिवीक्षाधीन उप पुलिस अधीक्षक तुषार सिंह, उप निरीक्षक एस.एन. कुशवाहा, परिवीक्षाधीन उप निरीक्षक प्रभात कटारे,  प्रधान आरक्षक रमाकांत पाण्डे, महेन्द्र शुक्ला आरक्षक प्रदीप रजक, अमीरचंद यादव, शिवशंकर द्विवेदी, शफीक खान, मनीष दुबे, मनोज मिश्रा, सुग्रीव तिवारी, मुकुल गौतम की सराहनीय भूमिका रही।

Created On :   30 March 2019 11:10 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story