- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- हत्या के 2 आरोपी भेजे गए जेल
हत्या के 2 आरोपी भेजे गए जेल

डिजिटल डेस्क,सतना। सिंहपुर थाना क्षेत्र के करसरा निवासी मनोज चौधरी पुत्र रामाश्रय चौधरी 35 वर्ष, की हत्या के प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी मोनू उर्फ अमर पुत्र कोमल त्रिपाठी 25 वर्ष, और कमलेश पुत्र भोला प्रजापति 32 वर्ष, को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। इससे पहले मुख्य आरोपी सौरभ पुत्र सुंदरलाल त्रिपाठी 30 वर्ष और संतोष पुत्र चुनका प्रजापति 38 वर्ष, को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा चुका है। बताया गया है कि मनोज की मौत की बात पता चलते ही आरोपी मोनू उड़ीसा भाग गया और जब पुलिस पीछे पड़ी तो छिपते-छिपाते यूपी चला आया, मगर तमाम कोशिशों के बाद भी ज्यादा दिन तक बच नहीं पाया।
ये है घटना
गौरतलब है कि बीते 4 अक्टूबर की रात को आरोपियों ने मनोज के साथ डंडे से जमकर मारपीट की, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया और इलाज के दौरान 14 अक्टूबर की रात को रीवा में उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद कार्रवाई में लापरवाही करने के आरोप में एसपी आशुतोष गुप्ता ने चौकी प्रभारी महेन्द्र गौतम और एएसआई आरके पांडेय को लाइन अटैच कर दिया था।
Created On :   21 Oct 2022 12:53 PM IST












