सिंहपुर थाना क्षेत्र जेल भेजे गए हत्या के 2 आरोपी

2 accused of murder sent to Singhpur police station area jail
सिंहपुर थाना क्षेत्र जेल भेजे गए हत्या के 2 आरोपी
सतना सिंहपुर थाना क्षेत्र जेल भेजे गए हत्या के 2 आरोपी

डिजिटल डेस्क,सतना। सिंहपुर थाना क्षेत्र के करसरा निवासी मनोज चौधरी पुत्र रामाश्रय चौधरी 35 वर्ष, की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसी गांव के सौरभ पुत्र सुंदरलाल त्रिपाठी 30 वर्ष और संतोष पुत्र चुनका प्रजापति 38 वर्ष, को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। वहीं तीसरे आरोपी मोनू त्रिपाठी की तलाश में पुलिस की एक टीम उड़ीसा भेजी गई है, तो चौथे आरोपी कमलेश प्रजापति की धर-पकड़ के लिए भी संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

ये है घटना 

गौरतलब है कि बीते 4 अक्टूबर की रात को आरोपियों ने मनोज के साथ डंडे से जमकर मारपीट की, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया और इलाज के दौरान 14 अक्टूबर की रात को रीवा में उसकी मौत हो गई। इस घटना में परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया था, जिसके बाद एसपी आशुतोष गुप्ता ने रैगांव चौकी प्रभारी महेन्द्र गौतम और विवेचक आरके पांडेय को लाइन अटैच कर जांच की जिम्मेदारी नागौद के प्रभारी एसडीओपी आशीष जैन को सौंप दी।

Created On :   17 Oct 2022 2:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story