- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नशीले इंजैक्शन बेचने वाले 2 आरोपी...
नशीले इंजैक्शन बेचने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, 300 जप्त

डिजिटल डेस्क जबलपुर । थाना प्रभारी अधारताल जिया उलहक ने बताया कि सोमवार को विश्वसनीय मुखबिर से काईम बांच से सूचना मिली कि अम्बेडकर कालोनी अधारताल में शिफा मेडिकल स्टोर के नाम से दवा की दुकान चलाने वाला बिलाल अहमद बिना डाक्टर की सलाह के नशीले इंजैक्शन ल्यूपेजेसिक एवं एविल इंजैक्शन का एक सैट 150 रूपये में बेचता है, । विश्वसनीय व्यक्ति को 300 इजैंक्शन की आवश्यकता होना बताते हुये खरीदने हेतु शिफा मेडिकल स्टोर पर भेजा गया, जिसने कुछ देर रूकने को कहा, कुछ ही देर बाद एक युवक नशीले इंजैक्शन लेकर पहुंचा, दोनेां युवकों को घेराबंदी कर पकडा, नाम पता पूछने पर एक ने बिलाल अहमद उम्र 35 वर्ष निवासी अहमदनगर कटरा एवं दूसरे ने विक्की चैधरी उम्र 25 वर्ष निवासी सरकारी कुआ प्रेम सागर बताया, तलाशी लेने पर कब्जे में 250 ल्यूपेजेसिक एवं 50 एविल के इंजैक्शन रखे हुये मिला जिसे जप्त करते हुये दोनों आरोपियो के विरूद्ध थाना अधारताल में धारा 328 भादवि. तथा ड्रग्स एवं कास्टोमेटिक एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।
Created On :   11 Feb 2020 2:03 PM IST