तेंदूखेड़ा के जैन मंदिर से 5.94 लाख की नगदी चुराकर भाग रहे 2 आरोपी  जीआरपी के हत्थे चढ़े

तेंदूखेड़ा के जैन मंदिर से 5.94 लाख की नगदी चुराकर भाग रहे 2 आरोपी  जीआरपी के हत्थे चढ़े
तेंदूखेड़ा के जैन मंदिर से 5.94 लाख की नगदी चुराकर भाग रहे 2 आरोपी  जीआरपी के हत्थे चढ़े

डिजिटल डेस्क सतना। दमोह जिले के तेंदूखेड़ा में स्थित जैन मंदिर से लाखों रुपए चोरी कर भाग रहे 2 आरोपियों को जीआरपी ने सतना रेलवे स्टेशन पर पकड़ लिया, जिनके कब्जे से नगदी और चेक बरामद किए गए। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक  बीते 8 मई को बिहार से 2 लोग मुनिश्री के दर्शन करने तेंदूखेड़ा स्थित जैन मंदिर पहुंचे थे, जहां उन्हें धर्मशाला में रुकवाया गया। दो दिन तक वहां रहने के बाद 10 मई की सुबह दोनों लोग वापसी के लिए निकल पडे, तभी मंदिर के व्यवस्थापक को पता चला कि दान पेटी से 5 लाख 94 हजार 400 रुपए नगदी और सेंट्रल बैंक के लिए जारी 51 व 15 हजार के दो चेक गायब हैं। यह बात सामने आते ही मंदिर की तरफ से आशीष सिंघई पुत्र महेश कुमार निवासी तेंदूखेड़ा ने स्थानीय थाने में शिकायत कर उक्त दोनों लोगों पर संदेह जाहिर किया, लिहाजा पुलिस ने धारा 454, 380 और 34 का अपराध दर्ज कर संदेहियों की तलाश शुरू कर दी, उनके बिहार भागने की आशंका पर आरपीएफ और जीआरपी को भी अलर्ट कर ट्रेनों की जांच करने के लिए कहा गया।
और तब पकड़ में आए 
जबलपुर कंट्रोल रूम से सूचना मिलते ही सतना स्टेशन पर जीआरपी ने बिहार की तरफ जाने वाली सभी टे्रनों की सघन जांच शुरू कर दी। इसी बीच 10 मई  की शाम को तकरीबन 6 बजे पटना सुपरफास्ट ट्रेन (02141) प्लेटफार्म क्रमांक 2 पर आकर रुकी तो एसआई जीपी त्रिपाठी ने पूरी टीम के साथ सर्चिंग शुरू कर दी। जनरल व स्लीपर कोच खंगालने पर कुछ नहीं मिला, मगर जैसे ही पुलिसकर्मी एसी सेकंड क्लास में घुसे तो तेंदूखेड़ा थाने से बताए गए हुलिए से मिलते-जुलते दो लोग बर्थ क्रमांक 39-40 पर बैठे दिखे, तब उनसे पूछताछ की गई तो दोनों ने अपने नाम रत्नेश कुमार जैन पुत्र स्वर्गीय सुरेन्द्र कुमार जैन 36 वर्ष, निवासी लोहानीपुर- कदमकुंआ (जिला पटना-बिहार) और राजीव कुमार पुत्र रामजी प्रसाद 35 वर्ष, निवासी मौहानीपुर, बताए। उनके सामान की तलाशी लेने पर रत्नेश के कब्जे से 5 लाख व 2 चेक, जबकि राजीव से 93 हजार 200 रुपए बरामद हो गए। पकड़े गए युवकों के फोटो तेंदूखेड़ा पुलिस और शिकायतकर्ता को भेजे गए, जिन्होंने तस्दीक भी कर ली। इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक दयाचंद्र तिवारी, संजय मांझी, अनुज चतुर्वेदी, आरक्षक गौरव, रंजन, अशोक, लक्ष्मी, प्रिया, खुशबू, अनीता के अलावा आरपीएफ के एसआई जेडी मिश्रा, एएसआई एमपी मिश्रा, आरक्षक प्रमोद और अजीत ने अहम भूमिका निभाई।  

Created On :   12 May 2021 5:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story