2 आरोपियों ने पानठेला चालक की छीनी सोने की चेन, एक गिरफ्तार- फरार की तलाश

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अजनी इलाके में एक पानठेले पर सिगरेट पीने गए दो आरोपियों ने सिगरेट के पैसे मांगने पर पानठेला चालक से ही मारपीट कर उसकी 75 हजार रुपए की सोने की चेन छीन ली। शिकायत करने पर अजनी पुलिस ने आरोपी उदय उर्फ उदी रमेश अहीरवार (20) अजनी रेलवे क्वार्टर निक्सू चौक निवासी और उसके फरार साथी तौफिक उर्फ सिद्धू कुरैशी (20) के खिलाफ धारा 394, 294, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया। अजनी पुलिस ने आरोपी उदय अहीरवार को गिरफ्तार किया है। फरार आरोपी सिद्धू की तलाश की जा रही है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्लाॅट नंबर 35 शेषनगर हुड़केश्वर निवासी सुमित तिवारी (29) ने अजनी थाने में शिकायत की है। उसने पुलिस को बताया कि वह वाहन पर अजनी क्षेत्र में पानठेला चलाता है। गत 17 फरवरी को रात करीब 8 बजे अजनी रेलवे कॉलोनी की ओर जाने वाली सड़क पर अपने पानठेले पर बैठे थे।
इस दौरान आरोपी ताैफिक उर्फ सिद्धू कुरैशी अपने दोस्त उदय उर्फ उदी रमेश अहीरवार के साथ उसके पानठेले पर आकर सिगरेट लिया। सिगरेट के पैसे मांगने पर आरोपी तौफिक ने कार के अंदर से लोहे का रॉड लेकर बाहर आया। उसने सुमित तिवारी से कहा कि तू मुझे जानता नहीं क्या। यह कहकर आरोपी तौसिफ गालियां देने लगा। आरोपी तौसिफ ने उसके गर्दन पर लोहे के रॉड से मारा और करीब 19 ग्राम सोने की चेन छीन लिया और फरार हो गया। सुमित तिवारी की शिकायत पर अजनी के उपनिरीक्षक गिरघुसे ने आरोपियों पर मामला दर्ज किया। खोजबीन के दौरान आरोपी उदय उर्फ उदी अहीरवार को धरदबोचा। फरार आरोपी तौसिफ की तलाश पुलिस कर रही है।
Created On :   20 Feb 2023 7:51 PM IST