- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- 30 हजार की अवैध शराब के साथ 2...
30 हजार की अवैध शराब के साथ 2 गिरफ्तार, बाइक भी जब्त

डिजिटल डेस्क,सतना। सिविल लाइन पुलिस ने अवैध शराब के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर बाइक भी जब्त कर ली है। टीआई अर्चना द्विवेदी ने बताया कि बुधवार रात को मुखबिर से सूचना मिलने पर हाटी मोड़ के पास नाकाबंदी की गई, तभी लगभग 2 बजे सतना की तरफ से बाइक क्रमांक एमपी 19 एमएम- 9011 पर दो लोग तेजी से आए, जिनको रोककर तलाशी ली गई तो दो बोरियों में भरी 3 सौ पाव (52 लीटर) देशी शराब बरामद हो गई, जिसकी कीमत 30 हजार रुपए थी। तब आरोपी महेन्द्र सिंह पुत्र मंगलेश्वर सिंह 44 वर्ष, और शानू सिंह पुत्र बब्लू सिंह 22 वर्ष, निवासी चंदू, थाना कोटर, को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) का अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी के कब्जे से मिली बाइक की कीमत 70 हजार रुपए निकाली गई। इस कार्रवाई में एसआई साधना कठेल, ओशो गुप्ता, एएसआई रामायण सिंह, आरक्षक शिवम शुक्ला, प्रशांत परौहा, अंकेश मरमट और अभिनव शर्मा भी शामिल थे।
Created On :   17 Jun 2022 1:07 PM IST












