- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- औरंगाबाद
- /
- दो सगे भाइयों के नदी में डूबने से...
दो सगे भाइयों के नदी में डूबने से गांव में पसरा मातम
डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद। वैजापुर के नगीना पीपलगांव में हुए एक दर्दनाक हादसे के बाद पूरे गांव में मातम उस समय छा गया जब नदी में डूबकर दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। दोनो बच्चे सगे भाई थे। मृतकों में सुरेश की उम्र महज 5 साल और सिदेश रघु भरवाड की उम्र 8 साल थी। हादसा उस वक्त हुआ, जब मां घर में अकेली काम कर रही थी और दोनो बच्चे खेलते हुए नारंगी सारंगी नदी में जा गिरे।
पीड़ित परिवार गुजरात का रहने वाला है। यहां रोजी रोटी की जुगाड़ में आकर बस गया। परिवार का गुजारा पशुपालन से होता है। बच्चों का पिता रघु काम के सिलसिले से सूरत गया था। इधर परेशान मां बच्चों को आवाज लगा रही थी, लेकिन जब लाख पुकारने पर भी बच्चें नहीं लौटे तो रिश्तेदार के साथ भारवाड़ सहित आसपास गांव में पूछताछ की। लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद सोमवार तड़के वो घर लौटे, तो टॉर्च के उजाले में कुछ तैरता दिखाई दिया। जिसके बाद जीवन भारवाड़ नामक शख्स ने पानी में छलांग लगा दी और दोनो के शव बारी बारी से बाहर निकाले। दोनो को उपजिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
Created On :   12 Sept 2017 10:19 AM IST