- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- शराब ठेके में पार्टनर बनाकर 2 करोड़...
शराब ठेके में पार्टनर बनाकर 2 करोड़ 80 लाख हड़पे
डिजिटल डेस्क जबलपुर। शराब कारोबार से जुड़े दो लोगों ने एक व्यक्ति को ठेके में पार्टनर बनाया और 2 करोड़ 80 लाख रुपये हड़प लिए। इसके अलावा ऑफिस का सामान व शराब दुकान से कीमती शराब चोरी करवा ली। मामले की शिकायत पीडि़त द्वारा मदन महल थाने में दर्ज कराए जाने पर दोनों ठेकेदारों के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया गया है।
इस संबंध में टीआई नीरज वर्मा ने बताया कि बेलखेड़ा बरमाई मोहल्ला निवासी देवेंद्र गलबले उर्फ दिब्बू ने शिकायत देकर बताया कि उन्होंने शराब ठेकेदार महेंद्र सिंह ठाकुर व अजय प्रताप यादव निवासी दमोह के साथ मिलकर वर्ष
2019-2020 में मालवीय ग्रुप एवं लिंक रोड गुलौआ चौक की देशी व विदेशी शराब का ठेका लिया था। ठेके में उसकी व अजय की भागीदारी 70 प्रतिशत थी और महेंद्र ठाकुर की 25 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। इस दौरान आबकारी लाइसेंस व ऑफिस की साज-सज्जा के लिए व अन्य मद में महेंद्र को 1 करोड़ 40 लाख रुपये एवं अजय प्रताप यादव को 1 करोड़ 40 लाख रुपये की राशि बतौर गारंटी जमा करने दी थी, जो उन्होंने वापस नहीं की। वहीं महेंद्र ठाकुर के भाई अमित ने तुलाराम चौक स्थित दुकान से 3 लाख की शराब चोरी कर ली थी। शिकायत की जाँच के बाद आरोपी महेंद्र ठाकुर व अजय प्रताप यादव के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया गया है।
Created On :   25 Sept 2022 11:09 PM IST