- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नीलाम होगी अवैध स्टॉक में पकड़ी गई...
नीलाम होगी अवैध स्टॉक में पकड़ी गई 2 करोड़ की रेत
कोटवार की सुपुर्दगी में छोड़ी सड़क किनारे रखी 850 हाइवा रेत, 64 लाख रु. की बन रही रॉयल्टी
डिजिटल डेस्क जबलपुर । अवैध रूप से स्टॉक करके सड़क किनारे और गाँव में रखी 850 हाइवा रेत की अब नीलाम की जायेगी। फिलहाल खनिज विभाग ने लगभग 2 करोड़ रुपये की रेत को कोटवार की सुपुर्दगी में सौंप दिया है। मामले में टीम द्वारा जाँच की जा रही है कि रेत का अवैध खनन करने के बाद इतनी बड़ी मात्रा में रेत का स्टॉक किसने किया है। अभी तक अवैध रेत स्टॉक के मामले में किसी ने भी अपना क्लेम दर्ज नहीं कराया है। राजस्व और खनिज विभाग की टीम ने विगत दिवस कार्रवाई करते हुए पाटन तहसील के ग्राम कोनी-पौंडीकला मार्ग पर सड़क किनारे अलग-अलग ढेरों में लगभग 650 हाइवा रेत तथा ग्राम पौंडीकला में निजी भूमि पर करीब 200 हाइवा यानी कुल मिलाकर करीब 11 हजार घनमीटर रेत के भंडार को जब्त किया गया था। माइनिंग इंस्पेक्टर दीपा बारेवार ने बताया कि अभी तक स्टॉक के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है कि रेत का स्टॉक किसने किया है। रेत की जब्ती अगर होती है तो उसे जिले के वैध ठेकेदार को 526 रुपये प्रति घनमीटर के हिसाब से दी जायेगी। रॉयल्टी के हिसाब से भी देखा जाए तो रेत तकरीबन 64 लाख की होती है।
खनिज विभाग के अमले को भनक नहीं
अवैध रेत का खनन करके इतनी बड़ी मात्रा में भंडारण भी कर लिया जाता है और खनिज विभाग के अमले को भनक तक नहीं लगती है। इस मामले में भी रेत का अवैध स्टॉक का पहाड़ बना लिया गया था लेकिन विभाग के अधिकारियों को कुछ पता ही नहीं था। 850 हाइवा रेत पकडऩे में राजस्व और उडऩदस्ता की टीम ने कार्रवाई की इसके बाद माइनिंग विभाग की टीम को बुलाया गया।
Created On :   12 Jun 2021 2:39 PM IST