- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- गैंग लीडर सहित 2 और डाकू गिरफ्तार,...
गैंग लीडर सहित 2 और डाकू गिरफ्तार, बंदूक-कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद

डिजिटल डेस्क सतना। पुलिस के ज्वाइंट आपरेशन के दौरान यहां जिला मुख्यालय में 10 फरवरी की दोपहर पुलिस के हत्थे चढ़े 55 हजार के अंतराज्यीय इनामी गैंग लीडर नवल धोबी की निशानदेही पर पुलिस ने इसी गिरोह के 2 और डकैतों को असलहों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। आईजी उमेश जोगा ने पत्रकारों को बताया कि एक दिनेश धोबी जहां गिरोह के सरगना नवल का बड़ा भाई है,वहीं दूसरा खुन्नू उर्फ अवनेश धोबी चचेरा भाई है। मूलत: नयागांव थाना इलाके के सेजवार निवासी दिनेश के पास से 12 बोर की एक बंदूक और 8 कारतूस तथा खुन्नू के पास से 12 बोर का कट्टा और 3 राउंड जिंदा कारतूस बरामद कर जप्त किए गए हैं। पुलिस ने नवल की निशानदेही पर भैरव बाबा मंदिर के पास छिपा कर रखी गई 315 बोर की रायफल और 7 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। प्रेस कांफ्रेंस में पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर, एडीशनल एसपी गुरुकरन सिंह, सीएसपी वीडी पांडेय और चित्रकूट के एसडीओपी आलोक शर्मा भी मौजूद थे। दस्यु सरगना की गिरफ्तारी के लिए रीवा आईजी ने 30 हजार और उत्तर प्रदेश पुलिस ने 25 हजार रुपए के नकद इनाम की घोषणा कर रखी थी।
ऐसे पकड़ में आया डकैतों का सरदार
पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर ने बताया कि हाल ही में रीवा दौरे पर आए डीजीपी ऋषि शुक्ला ने हर हाल में नवल धोबी गैंग के सफाए के निर्देश दिए थे। इन्हीं दिशा-निर्देशों को गंभीरता से लेते हुए आईजी उमेश जोगा कई बार चित्रकूट के दौरे पर आए और उन्हीं के दिशा निर्देशन में पुख्ता रणनीति तय की गई। 25 सब इंस्पेक्टर के साथ 150 जवानों , एडी दस्ता और दस्यु प्रभावित क्षेत्र के थानेदारों को अलर्ट करते हुए सर्चिंग पर लगाया गया। एसपी ने बताया कि नवल गिरोह के सफाए के लिए चौतरफा कड़ी घेराबंदी के बीच सरगना के हर मूवमेट पर पैनी नजर थी। इसी बीच 10 जनवरी को खबर मिली कि नवल धोबी जिला न्यायालय की स्पेशल कोर्ट में हाजिर होने की कोशिश में है। पुख्ता खबर पर सीएसपी वीडी पांडेय, एसडीओपी आलोक शर्मा, कोठी थानेदार ओपी चौगडे और मझगवां थानेदार खेम सिंह पेंड्रो को फौरन घेराबंदी कर नवल की धर पकड़ के निर्देश दिए गए। अंतत: संयुक्त टीम ने इनामी दस्यु सरगना को आत्म समर्पण से पहले यहां न्यायालय के बाहर ही गिरफ्तार कर लिया। उसे नयागांव थाने ले जाकर पूछताछ की गई।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
Created On :   12 Feb 2018 1:58 PM IST