- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- अलग-अलग जगह गाज गिरने से 2 की मौत,...
अलग-अलग जगह गाज गिरने से 2 की मौत, 2 घायल

डिजिटल डेस्क सतना। जिले के अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई, तो 2 लोग घायल हो गए। इनके साथ ही 7 बकरियों की भी जान चली गई।
केस- 1
रामपुर बाघेलान थाना अंतर्गत पैपखरा गांव में रविवार शाम को तकरीबन साढ़े 5 बजे उमाकांत पांडेय पुत्र रामनिवास पांडेय (45) अपने घर से लगभग 500 मीटर दूर खेत पर घास-फूस जलाने गए थे, तभी मोबाइल पर किसी का फोन आया तो बात करने लगे, इसी दौरान गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिर गई, जिसकी चपेट में आने से उमाकांत बुरी तरह झुलस गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इस घटना में मृतक का मोबाइल भी खाक हो गया।
केस- 2
रामनगर थाना अंतर्गत बरदहा निवासी उमेश पुत्र सुरेश कहार (35) दोपहर को सोहौला जंगल से तेंदूपत्ता लाने गया था। शाम लगभग साढ़े 6 बजे जब वह घर लौट रहा था, तभी बारिश शुरू हो गई, जिससे बचने के लिए युवक पेड़ के नीचे छिप गया, तभी गरज-चमक के साथ पेड़ पर गाज गिर गई, जिसकी चपेट में आने से उमेश बुरी तरह झुलस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
केस- 3
अमरपाटन थाना क्षेत्र के करही में आकाशीय बिजली गिरने से दशरथ यादव की 7 बकरियों की जान चली गई, तो उनकी रखवाली कर रहे 2 लोग झुलस गए। घायलों को ग्रामीणों के द्वारा इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि पीडि़त युवक बकरियों को लेकर घर लौट रहे थे, इस दौरान बारिश शुरू होने से पेड़ के नीचे खड़े हो गए, मगर तभी गाज गिर गई।
Created On :   17 May 2021 5:24 PM IST