ट्रकों की सीधी भिड़ंत में 2 की मौत, 6 घायल -खड़े ट्रक से टकराई कार, पति-पत्नी की मौत, बालक समेत 4 घायल

2 killed in direct collision of trucks, 6 injured - car collided with a standing truck, death of husband and wife
ट्रकों की सीधी भिड़ंत में 2 की मौत, 6 घायल -खड़े ट्रक से टकराई कार, पति-पत्नी की मौत, बालक समेत 4 घायल
ट्रकों की सीधी भिड़ंत में 2 की मौत, 6 घायल -खड़े ट्रक से टकराई कार, पति-पत्नी की मौत, बालक समेत 4 घायल

डिजिटल डेस्क सतना। सिविल लाइन थाना अंतर्गत सोहावल मोड़ के पास सकरी पुलिया पर दो ट्रकों की सीधी भिड़ंत हो गई, जिसमें 2 की मौके पर मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए। दुर्घटना के कारण 5 घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात ठप रहा। इसी तरह नादन-देहात थाना अंतर्गत तिलौरा के पास बाइक सवार को बचाने की कोशिश में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक के पीछे घुस गई। इस हादसे में पति- पत्नी की मौके पर मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
 पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 42 वर्षीय राजू खान पुत्र हसन अली (निवासी पवई, जिला पन्ना) अपने ट्रक क्रमांक एमपी 53 जीए- 0161 में कैमरिया खदान से पत्थर लादकर सतना आ रहा था। इस दौरान मंगलवार सुबह तकरीबन लगभग साढ़े 5 बजे जैसे ही सोहावल मोड़ के पास सकरी पुलिया पर  ट्रक पहुंचा, तभी सतना की तरफ से आए तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक यूपी 78 एफएन- 3323 के चालक बैजनाथ तिवारी 45 वर्ष (निवासी चढऱई, थाना ऊचामार, जिला रायबरेली-यूपी) ने पुलिया से पहले निकलने की कोशिश में जोरदार टक्कर मार दी।
3 घंटे बाद निकाले गए मृतक और घायल ——
भीषण हादसे में दोनों ही गाडिय़ों के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और पत्थर से लोड़ ट्रक के चालक राजू खान और उसके साथ बैठे श्रमिक रामलखन आदिवासी पुत्र बहोरा आदिवासी 33 वर्ष (निवासी पवई) की मौके पर मौत हो गई, तो बैजनाथ भी ट्रक में बुरी तरह फंस गया। दुर्घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने लगभग 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद यूपी के ट्रक में फंसे चालक को बाहर निकालकर जिला अस्पताल भेजा तो वहीं मृतकों के शवों को मर्चुरी रवाना किया। इस बीच मृतक राजू के परिजन भी पवई से घटना स्थल पर पहुंच गए थे।  
ये हुए घायल
बताया गया है कि पवई से आ रहे ट्रक में खलासी मनोज चौधरी पुत्र भागवत 21 वर्ष के अलावा श्रमिक जयहिंद आदिवासी पुत्र बिरजू 19 वर्ष, विदेश आदिवासी पुत्र बदनिया 21 वर्ष और केशलाल आदिवासी पुत्र बृजलाल 21 वर्ष, सभी निवासी पवई जिला पन्ना भी सवार थे। दुर्घटना में चारों को मामूली चोटें आने पर प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
5 घंटे तक ठप्प रहा यातायात —-
सकरी पुलिया में ट्रकों के फंसने से एनएच- 75 पर 5 घंटे तक यातायात ठप्प रहा। इस दौरान दो पहिया वाहन तो पुलिया के बगल से पगडंडी के रास्ते निकलते रहे, मगर बड़ेे वाहनों का आवागमन पूरी तरह रुक गया। पुलिस ने हादसे के लगभग 2 घंटे बाद वैकल्पिक रास्ता खुलवाया, जिससे एम्बुलेंस, कार व टैक्सी को निकाला जाने लगा, मगर सुबह साढ़े 10 बजे तक भारी वाहनों के पहिए जाम रहे। अंतत: 2 क्रेनों की मदद से ट्रकों को हटवाया गया, तब जाकर पूरी तरह यातायात बहाल हो पाया।
खड़े ट्रक से टकराई कार, पति-पत्नी की मौत, बालक समेत 4 घायल
नादन-देहात थाना अंतर्गत तिलौरा के पास बाइक सवार को बचाने की कोशिश में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक के पीछे घुस गई। इस हादसे में पति- पत्नी की मौके पर मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रीवा जिले के हनुमना थाना अंतर्गत ग्राम पांती निवासी जनार्दन पटेल 42 वर्ष, और उनके पिता का 4 दिन पूर्व गांव में निधन हो गया था, जिसकी खबर लगने पर वह अपनी पत्नी नीलू पटेल 35 वर्ष, बेटी देविका 14 वर्ष, पुत्र हर्ष पटेल 10 वर्ष, बड़े भाई अर्जुन पटेल 45 वर्ष और भांजे रवीन्द्र पटेल 30 वर्ष, के साथ कार क्रमांक जीजे 36 एल- 8710 में सवार होकर गुजरात के राजकोट शहर से रविवार रात को रीवा के लिए रवाना हुए थे।
चालक को झपकी लगने से बेकाबू हुई कार ——
सोमवार शाम को तकरीबन 5 बजे जैसे ही कार देहांत थाना क्षेत्र के तिलौरा के पास पहुंची, तभी चालक रवीन्द्र को झपकी लग गई और इसी दौरान एक बाइक सवार सामने आ गया, जिसको बचाने की कोशिश में कार अनियंत्रित होकर सड़क पर खडे ट्रक के पीछे से टकरा गई। हादसे में जनार्दन और उनकी पत्नी नीलू समेत सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से सिविल अस्पताल मैहर भेजा गया जहां डॉक्टर ने पत्नी को मृत घोषित कर दिया।
गांव से आए परिजन ——
वहीं अन्य घायलों का इलाज शुरू कर दिया, जिनकी भी हालत खतरे से बाहर बताई गई है, उधर दुर्घटना होते ही चालक ट्रक लेकर मौके से भाग निकला। यह खबर जैसे ही मृतकों के गांव पहुंची तो वहां हड़कंप मच गया। परिवार के लोग फौरन ही मैहर के लिए निकल पड़े। उनके आने के बाद मंगलवार सुबह शवों का पोस्टमार्टम कराया गया।
 

Created On :   12 May 2021 3:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story