- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- अलग-अलग सडक़ हादसों में 2 की मौत, दो...
अलग-अलग सडक़ हादसों में 2 की मौत, दो घायल

डिजिटल डेस्क, सतना। अलग-अलग सडक़ हादसों में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस प्रकरण पंजीबद्ध कर मामलों की जांच कर रही है।
केस-1
अमरपाटन थाना प्रभारी संदीप भारतीय ने बताया कि रामनिरंजन चतुर्वेदी 52 वर्ष निवासी पतेरी थाना गोविन्दगढ़ जिला रीवा अपने भतीजे मोरध्वज चतुर्वेदी के साथ बाइक क्रमांक एमपी 17 एमएन- 2541 में पीछे बैठकर किरहाई निमंत्रण में जा रहे थे। जैसे ही बाइक सवार दोपहर करीबन डेढ़ बजे एनएच-30 में त्योंधरी मोड़ के पास पहुंचे तो अमरपाटन तरफ से आ रही इनोवा कार क्रमांक एमएच 40 बीई- 7786 का चालक ने ठोकर मारते हुए सडक़ में घसीटते ले गया, जिससे रामनिरंजन चतुर्वेदी की मौत हो गई। जबकि मोरध्वज चतुर्वेदी के दाहिने जांघ, सीना व बदन में गंभीर चोंट आई। घायल को एम्बुलेंस से लेकर अमरपाटन पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
केस-2
सिंहपुर थाना अंतर्गत बोलेरो की ठोकर से बाइक सवार संजीत राय पिता सुदामा राय (49) निवासी मेढक़ानी की मौत हो गई। वहीं पीछे बैठे नित्यानंद राय गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक संजीत राय, नित्यानंद राय के साथ शुक्रवार को नागौद से सिंहपुर की तरफ जा रहे थे। जैसे ही करईया खुर्द के पास पहुंचे सामने से आर रही तेज रफ्तार बोलेरो के चालक ने बाइक सवारों को ठोकर मार दिया। सडक़ हादसे में दोनों लोग घायल हो गए। आनन-फानन घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन रास्ते में ही संजीत की मौत हो गई। पुलिस प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच में जुट गई है। सडक़ हादसे के बाद पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर लिया है।
Created On :   21 May 2022 3:19 PM IST












