राज्य में बनेंगे 2 लाख किलोमीटर खेत सड़क मार्ग

2 lakh km of farm road will be built in the state
राज्य में बनेंगे 2 लाख किलोमीटर खेत सड़क मार्ग
मंत्रिमंडल का फैसला  राज्य में बनेंगे 2 लाख किलोमीटर खेत सड़क मार्ग

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के गांव-गांव में खेत सड़क, पाणंद सड़क तैयार करने के लिए मातोश्री ग्राम समृद्धि खेत-पाणंद सड़क योजना लागू करने को राज्य मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है। इस योजना के तहत प्रत्येक गांवों में औसतन 5 किमी खेत- पाणंद सड़क के निर्माण की आवश्यकता है। इस तरह से राज्य में 2 लाख किमी खेत सड़क का निर्माण किया जाएगा। केंद्र सरकार की मनरेगा और प्रदेश सरकार की रोजगार गारंटी योजना (रोहयो) के मजदूरों के जरिए खेत सड़क बनाने का काम किया जाएगा। राज्य में फिलहाल पालक मंत्री खेत-पाणंद सड़क योजना लागू है। इस योजना को लागू करने में होने वाली अड़चनों को दूर करके मनरेगा और राज्य की रोजगार गारंटी योजना को एकत्रित किया जाएगा। बारिश के मौसम में दो खेतों के बीच चलने के लिए सड़क नहीं होती है। इससे फसलों की कटाई के बाद उसको ले जाने में काफी मुश्किले आती हैं।

Created On :   27 Oct 2021 9:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story