- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- सीमेंट फैक्ट्री के माइंस से...
सीमेंट फैक्ट्री के माइंस से विस्फोटक चुरा कर भागे 2 बदमाश

डिजिटल डेस्क सतना। मैहर थाना अंतर्गत अमिलिया में संचालित केजेएस फैक्ट्री की खदान से विस्फोटक की चोरी कर 2 बदमाश भाग निकले, जिनके खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए पुलिस ने 1 आरोपी को पकड़ लिया है। टीआई विद्याधर पांडेय के मुताबिक शुक्रवार सुबह तकरीबन 10 बजे जैन एसोसिएट्स अमरपाटन के वाहन चालक वामपति दाहिया और ब्लास्टर देवी प्रसाद पुत्र गणेश प्रसाद पाराशर वाहन क्रमांक एमपी 21 जी- 0242 से विस्फोटक लेकर खदान में पहुंचे, तब वहां सुरक्षा सुपरवाइजर अजयकांत त्रिपाठी, सीनियर मैनेजर आरपी सैनी, माइनिंग मेट बृजेश तिवारी, सुपरवाइजर ओमप्रकाश गहरवार, हेल्पर संतोष पटेल, राजेश पटेल, श्रीकांत गौतम और गोकुल कुशवाहा भी मौजूद थे, जिनके द्वारा गाड़ी से विस्फोटक उतरवाकर रखवाया गया। सामग्री की जांच कराने के पश्चात जैन एसोसिएट्स के कर्मचारी होल रिचार्ज करने लगे, तभी पौने 12 बजे बाइक से माइंस पहुंचे छोटू चौरसिया निवासी कटिया कला और लवकुश पुत्र मूलचंद्र पटेल निवासी अमिलिया, चुपके से दो डेटोनेटर (एक्सप्लोसिव कार्टिज) उठाकर भाग निकले।
आरोपी ने कहा मछली मारने के लिए चुराया विस्फोटक —-
आरोपियों की करतूत की शिकायत सुरक्षा सुपरवाइजर अजयकांत त्रिपाठी ने फौरन मैहर थाने में की तो पुलिस ने आईपीसी की धारा 266 एवं विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 की धारा 4, 5 का अपराध दर्ज कर लिया। डेटोनेटर के दुरुपयोग की आशंका को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी और देर शाम मुखबिर की सूचना पर लवकुश पटेल को पकड़ लिया। आरोपी के कब्जे से विस्फोटक भी बरामद कर लिया गया, मगर उसका साथी छोटू चौरसिया गिरफ्त में नहीं आया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि नदी में मछली मारने के लिए उन्होंने विस्फोटक चोरी किया था।
Created On :   26 Jun 2021 6:51 PM IST