- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बरगी बाँध के 2 गेट और खुले, अब 15...
बरगी बाँध के 2 गेट और खुले, अब 15 गेटों से छोड़ा जा रहा पानी
डिजिटल डेस्क जबलपुर। बरगी जलाशय के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए बुधवार को दो और गेट खोल दिए गए हैं। इसके बाद बाँध से अब प्रति सेकेंड 4 हजार 17 घन मीटर पानी छोड़ा जा रहा है। सभी 15 गेट 2.03 मीटर तक खोले गए हैं। डैम के गेटों के खुलने की वजह से नर्मदा के सभी घाटों का जल स्तर बढ़ा हुआ है। प्रशासन ने तट के लगे क्षेत्रों और गाँवों में अलर्ट घोषित किया है। बाढ़ के चलते नौकायन आदि को प्रतिबंधित कर दिया गया है।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार बुधवार को बरगी बाँध का जलस्तर 422.05 मीटर दर्ज किया गया था। इसके पूर्व 15 अगस्त सोमवार को बाँध के 13 गेट खोले गए थे। वहीं बाँध के जलग्रहण क्षेत्र में बारिश कम होने के बाद मंगलवार को गेट की हाइट 1.60 मीटर से घटाकर 1.26 मीटर कर दी गई थी। बाँध के जलभराव क्षेत्र में पानी बढऩे के बाद न सिर्फ गेटों को ज्यादा हाइट तक खोला गया, बल्कि दो गेट और खोल दिए गए। बाँध का यह नजारा देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग डैम तक पहुँच रहे हैं। जानकारी के अनुसार बाँध से पानी की निकासी की मात्रा बढऩे से नर्मदा नदी के घाटों पर पानी का लेवल बढ़ गया है।
कई घाट डूबे, जवान तैनात
बरगी बाँध के गेट खुलने के बाद नर्मदा नदी में उफान आ गया है। इसके कारण जबलपुर के ग्वारीघाट, तिलवाराघाट सहित अन्य घाटों पर भी जलस्तर बढ़ गया है और घाट पूरी तरह डूब चुके हैं। इस नजारे को देखने के लिए काफी लोग पहुँच रहे हैं। प्रशासन ने घाटों में नाव पर भी प्रतिबंध लगाया है। सुरक्षा के लिहाज से घाटों पर होमगार्ड के जवानों की तैनाती भी की गई है।
Created On :   17 Aug 2022 10:52 PM IST