कोरोना के 2 नए मरीज, एक की मौत - प्रोटोकॉल से एक अंतिम संस्कार किया गया, .03 प्रतिशत है संक्रमण की दर

2 new corona patients, one died - a funeral was performed according to protocol, infection rate is .03 percent
कोरोना के 2 नए मरीज, एक की मौत - प्रोटोकॉल से एक अंतिम संस्कार किया गया, .03 प्रतिशत है संक्रमण की दर
कोरोना के 2 नए मरीज, एक की मौत - प्रोटोकॉल से एक अंतिम संस्कार किया गया, .03 प्रतिशत है संक्रमण की दर

डिजिटल डेस्क जबलपुर । शहर में विगत दिवस कोरोना के दो मरीज सामने आये थे तो गुरुवार को भी 2 लोगों को इस वायरस ने अपनी गिरफ्त में लिया। जो मरीज अभी अस्पताल में भर्ती हैं उनमें से कोई भी मरीज डिस्चार्ज नहीं किया गया। अभी एक्टिव केस की संख्या 18 बताई जा रही है। कोरोना से बीते 24 घंटों में एक मौत हुई तो प्रोटोकॉल के तहत भी चौहानी श्मशानघाट में एक अंतिम संस्कार किया गया। कोरोना की संक्रमण की दर अभी .03 प्रतिशत है। एक्सपर्ट के अनुसार संक्रमण की दर आगे न बढ़े इसके लिए लगातार सावधानी की जरूरत है। कोरोना की दोनों ही लहर को मिलाकर अब तक इस वायरस ने 50 हजार 595 लोगों को अपनी गिरफ्त में लिया है। अभी औसत रूप से 6 हजार से अधिक मरीजों की जाँच रिपोर्ट प्राप्त हो रही है। 

Created On :   9 July 2021 5:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story