- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- विद्युत प्रबंधकों के मानधन में 2...
विद्युत प्रबंधकों के मानधन में 2 हजार की बढ़ोतरी, अब मिलेंगे हर माह पांच हजार रुपए
By - Bhaskar Hindi |29 Nov 2021 2:46 PM IST
लाभ विद्युत प्रबंधकों के मानधन में 2 हजार की बढ़ोतरी, अब मिलेंगे हर माह पांच हजार रुपए
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में महावितरण के अधीन काम करने वाले ग्राम विद्युत प्रबंधकों के मानधन में 2 हजार रुपए की बढ़ोतरी की गई है। इससे राज्य भर के 500 से अधिक ग्राम विद्युत प्रबंधकों को इसका लाभ मिल सकेगा। फिलहाल ग्राम विद्युत प्रबंधकों को हर महीने 3 हजार रुपए मानधन दिया जाता है।
पिछले दिनों प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री प्राजक्त तनपुरे ने महावितरण को मानधन बढ़ाने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद महावितरण कंपनी ने निदेशक मंडल को मंजूरी लेकर ग्राम विद्युत प्रबंधकों के मानधन में 2 हजार रुपए वृद्धि कर दी है। राज्य में 3 हजार जनसंख्या वाले ग्राम पंचायतों में महावितरण कंपनी की ओर से सेवाएं देने के लिए ग्राम विद्युत प्रबंधकों की नियुक्ति की गई है।
Created On :   29 Nov 2021 8:15 PM IST
Next Story