सोन नदी से रेत का अवैध पररिवहन करते 2 ट्रैक्टर जब्त

2 tractors seized illegally transporting sand from Son River
सोन नदी से रेत का अवैध पररिवहन करते 2 ट्रैक्टर जब्त
सोन नदी से रेत का अवैध पररिवहन करते 2 ट्रैक्टर जब्त

डिजिटल डेस्क सीधी। पुलिस की धरपकड़ के बाद भी सोन नदी से रेत चोरी करने वाले बाज नहीं आ रहे हैं। अमिलिया थाना पुलिस ने चोरी की रेत परिवहन करते फिर दो ट्रैक्टर को पकड़ा है। आरोपियों के खिलाफ खनिज अधिनियम और वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। 
पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजू लता पटले एवं एसडीओपी चुरहट चंद्रगुप्त द्विवेदी के निर्देशन पर थाना अमिलिया पुलिस ने कार्यवाही की है। घटना के संबंध में बताया गया है कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की 2 महिंद्रा कंपनी के ट्रैक्टर से सोन नदी के खड़बडा घाट से रेत चोरी की जा रही है। उक्त सूचना पर थाना अमिलिया पुलिस ने मौके पर दबिश दी जो मौके पर 2 लाल कलर के महिन्द्रा कंपनी के ट्रैक्टर रेत भरते हुए दिखे जो पुलिस को देख कर ड्राइवर द्वारा मौके से ट्रैक्टर को भगाने की कोशिश की गई जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। दोनों ड्राइवर से नाम पता पूछने पर अपना नाम क्रमश: आनंद बहादुर सिंह पिता विजय बहादुर सिंह उम्र 34 साल तथा धर्मेंद्र सिंह पिता महाबली उम्र 28 साल दोनो निवासी ग्राम खड़बडा थाना अमिलिया जिला सीधी बताये। जिन से सोन नदी से रेत निकासी संबंधित कागजात पूछे गए जो ना होना बताया। आरोपीगण का उक्त अपराध धारा 379, 414 आईपीसी, 27,29 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 21 (4) खान खनिज अधिनियम तथा 15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के दंडनीय होने से आरोपीगण की  ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 53 एए 6884 व एमपी 53 एए 7217 को जप्त कर थाना अमिलिया में क्रमश: अपराध क्रमांक 346/20 व 347/20 धारा 379, 414 आईपीसी, 27,29 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 21 (4) खान खनिज अधिनियम 15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत कायमी की गई। उपरोक्त कार्यवाही में एएसआई यूबी सिंह सिंह  एचसी ओम प्रकाश मिश्रा, सीटी पुष्पेंद्र सिंह, पालन सिंह, रामायण मिश्रा, धीरेंद्र बागरी, अखिलेश तिवारी, विवेक द्विवेदी, श्यामलाल, संदीप चतुर्वेदी, महेन्द्र तिवारी का योगदान रहा।
 

Created On :   31 Aug 2020 6:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story