2 शातिर वाहन चोर व वाहन खरीदने वाले 3 गिरफ्तार , 6 मोटर सायकिल जप्त

2 vicious vehicle thieves and 3 people buying vehicles arrested, 6 motor cycle seized
2 शातिर वाहन चोर व वाहन खरीदने वाले 3 गिरफ्तार , 6 मोटर सायकिल जप्त
2 शातिर वाहन चोर व वाहन खरीदने वाले 3 गिरफ्तार , 6 मोटर सायकिल जप्त

डिजिटल डेस्क जबलपुर। पुलिस ने यहां शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनसे करीब साढ़े तीन लाख की मोटरसाइकलें बरामद की हैं पुलिस ने चोरी के वाहन खरीदने वालों को हिरासत में लिया है । इस संबंध में बताया गया है कि पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम जटवा में टपरिया मोड़ के पास 02 व्यक्ति बहुत ही कम कीमत में मोटर सायकिल  बेचने की बात कर रहे है, सम्भवत: मोटर सायकिल चोरी की हैं ।  सूचना पर टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर 2 व्यक्ति खड़े दिखे जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया । दोनो ने  अपने नाम हेमन्त पिता ओमप्रकाश चौधरी उम्र 23 वर्ष निवासी जटवा एवं महेन्द्र पिता भगवान सिंह लोधी उम्र 27 साल निवासी सिन्गौरी टपरिया थाना पाटन बताया  ।जिस मोटर सायकिल. पर बैठे थे उसके संबंध में पूछताछ करने पर मोटर सायकिल  चोरी की होना पाया गया । मोटर सायकिल क्र. एमपी 34 एमएम 3670 सहित दोनों आरोपियें को अभिरक्षा मे लेकर थाने लाया गया, तथा धारा 41(1-4) जाफौ /379 भादवि तहत कार्यवाही की गयी, सघन पूछताछ की गयी । थाना पाटन, विजय नगर एवं तेन्दुखेडा जिला दमोह से 5 मोटर सायकिल और चुराना तथा  श्यामलाल लढिया निवासी जटवा थाना पाटन एवं संजू बसोर निवासी जटवा थाना पाटन तथा शेख शाहिद निवासी गाड़ाघाट थाना पाटन को बेचना बताया , श्याम लाल लढिया, संजू बसोर एवं शेख शाहिद  को अभिरक्षा मे लेते हुये आरोपियों की निशादेही पर चुराई हुई मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 34 एमजे 8414, एमपी 20 एमडब्लयू 0891, मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 20 एमएफ 0919, मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 20 एमके 2061 एवं 1 मोटर सायकिल हीरो हाण्डा सीडी डिलक्स बिना नम्बर की कीमती 3 लाख 50 हजार रूपये की जप्त की गयी है।
 

Created On :   19 Jan 2020 4:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story