- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अवैध शराब की तस्करी कर रहे 2 युवक...
अवैध शराब की तस्करी कर रहे 2 युवक गिरफ्तार,
डिजिटल डेस्क जबलपुर । पुलिस ने यहां थाना अवैध शराब की तस्करी कर रहे 2 युवकों को गिरफ्तार कर उनसे 40 हजार रुपए कीमत की 71 बाटल अंग्रेजी शराब बरामद की है । इस संबंध में पुलिस ने बताया कि प्रभारी तिलवारा परीवीक्षाधीन उप पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार सैयाम ने बताया कि दिनॉक 18-9-21 की देर रात्रि में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि क्रेसर बस्ती निवासी सतेन्द्र पटेल एवं अन्नू सिंह अपने घर के सामने क्रेसर बस्ती में बोरियों में अवैध शराब रखे हुये खडे हैं सूचना पर क्रेसर बस्ती मे दबिश दी जहॉ 2 युवक 3 बोरियॉ रखे खडे दिये जिन्हें घेराबंदी कर पकडा एवं नाम पता पूछा दोनों ने अपने नाम सतेन्द्र पटेल उर्फ गिलसुआ उम्र 22 वर्ष एवं अन्नू सिंह उर्फ अनिकेश राजपूत उम्र 24 वर्ष दोनों निवासी क्रेसर बस्ती तिलवारा बताये दोनो से तीन बोरियों रखी 71 बॉटल बाम्बे स्पेशल व्हीस्की कीमती 39 हजार 745 रूपये की जप्त करते हुये दोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
Created On :   18 Sept 2021 4:13 PM IST