मित्तल सेठी वनामति के निदेशक, आस्तिक पांडे औरंगाबाद के जिलाधिकारी पद की जिम्मेदारी

20 IAS officers transferred - Astik Pandey is responsible for the post of District Magistrate of Aurangabad
मित्तल सेठी वनामति के निदेशक, आस्तिक पांडे औरंगाबाद के जिलाधिकारी पद की जिम्मेदारी
20 आईएएस अधिकारियों के तबादले मित्तल सेठी वनामति के निदेशक, आस्तिक पांडे औरंगाबाद के जिलाधिकारी पद की जिम्मेदारी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य सरकार ने बुधवार को 20 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों तबादले किए हैं। सरकार ने मित्तल सेठी को वनामति, नागपुर का निदेशक नियुक्त किया है। इसके अलावा आस्तिक कुमार पांडे को औरंगाबाद और विनय गौडा को चंद्रपुर का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है गौडा अब तक सतारा जिला परिषद के सीईओ थे। वहीं औरंगाबाद  के जिलाधिकारी सुनील चव्हाण को अब मुंबई में विकास आयुक्त (असंगठित श्रमिक) के तौर पर तैनात किया गया है। अजय गुलहाने को नागपुर मनपा का अतिरिक्त आयुक्त बनाया गया है जबकि अब तक इस पद पर तैनात रहे दीपक मीना को ठाणे में अनुसूचित जनजाति विभाग का अतिरिक्त आयुक्त नियुक्त कर दिया गया है। एसएम कुर्तकोटी को नंदुरबार के जिला परिषद सीईओ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। लीना बनसोड को नाशिक स्थित एमएस को-आपरेटिव ट्राइबल डेवलपमेंट का एमडी बनाया गया है जबकि  इस पद पर रहे दीपक सिंगला को मुंबई स्थित एमएमआरडीए का संयुक्त आयुक्त बनाया गया है। मेडिकल एजुकेशन में आयुक्त के पद पर तैनात वीरेंद्र सिंह को महाराष्ट्र आईटी कार्पोरेशन का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। नंदुरबार जेडपी के सीईओ आर के गावडे को मुंबई में अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी के पद पर भेजा गया है। इसके अलावा मानिक गुरसाल को अतिरिक्त आयुक्त (इंडस्ट्रीज), शिवराज पाटील को मुंबई स्थित महानंद का प्रवंध निदेशक, एलएस माली को पुणे स्थित ओबीसी बहुजन वेलफेयर डायरेक्टरेट में निदेशक, एससी पाचील को मंत्रालय में उप मुख्यमंत्री कार्यालय में संयुक्त सचिव, डीके खिल्लारी को सातारा जेडपी का सीईओ, एसके सलिमाथ को मुंबई, सिडको का एमडी बनाया गया है। आरडी निवतकर को मेडिकल एजुकेशन के कमिश्नर के साथ मुंबई जिलाधिकारी पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। नाशिक के अतिरिक्त विभागीय आयुक्त रहे बीएच पालवे को पालघर जेडपी का सीईओ और आरएस चव्हाण को मुंबई मंत्रलाय स्थित वन विभाग का संयुक्त सचिव बनाया गया है।
 

Created On :   12 Oct 2022 10:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story