- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- 20 lakh devotees on Shardy Navratri showed mother Sharda
पुख्ता रहीं सभी व्यवस्थाएं : शारदीय नवरात्रि पर 20 लाख भक्तों ने किए मां शारदा के दर्शन

डिजिटल डेस्क सतना। कोरोना काल के बाद पहली बार पूरी क्षमता के साथ मां शारदा का मंदिर आमजन के लिए खोल दिया गया था, वहीं विशेष रेल गाडिय़ों के साथ ही नियमित ट्रेनों का स्थायी स्टॉपेज भी शुरू किया गया, जिससे मैहर में दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी। 7 से 14 अक्टूबर के बीच देश के अलग-अलग हिस्सों से लगभग 20 लाख भक्तों ने माता के दर्शन किए। 9वीं तिथि पर तकरीबन डेढ़ लाख दर्शनार्थी देवी धाम पहुंचे थे। इस दौरान जिला प्रशासन ने पुलिस के साथ मिलकर मेला क्षेत्र में भीड़ के प्रबंधन और सुरक्षा के लिए पूरी ताकत झोंक रखी थी, जिससे छिटपुट मामलों को छोड़कर कोई गड़बड़ी सामने नहीं आई। एसडीएम एवं मंदिर प्रबंध समिति के प्रमुख धर्मेन्द्र मिश्र और एसडीओपी हिमाली सोनी ने पूरे समय अपनी टीम के साथ स्थितियों पर नजर रखते हुए मेला सम्पन्न कराया।
पूर्व मुख्यमंत्री और एडीजी ने की सराहना -
मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने खुलकर की सराहना , तो 9वीं पर मैहर पहुंचे रीवा जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक केपी वेंकटेश्वर राव ने शांतिपूर्ण आयोजन के लिए एसपी धर्मवीर सिंह की पीठ थपथपाई। उल्लेखनीय है कि भारी भीड़ में 303 बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे अपनों से बिछड़ गए थे, जिन्हें पुलिसकर्मियों ने दस्तयाब कर परिजनों से मिलाने में अहम भूमिका निभाई, तो दिव्यांगों और बुजुर्गो को देवी दर्शन में हर संभव सहूलियत प्रदान की। गौरतलब है कि 2 एडिशनल एसपी के साथ 1 हजार जवान मेला क्षेत्र में तैनात किए गए थे।
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।
खबरें और भी हैं...
दुर्घटना: भिंड व सतना में 7 बच्चों की डूबकर मौत, शिवराज व कमल नाथ ने शोक जताया
आरोपी को गिरफ्तार , 49 हजार का माल बरामद : सतना में पकड़ी गई अरूणांचल प्रदेश में बिक्री के लिए बनी शराब
महिला ने 4 बच्चों को जन्म दिया: सतना जिला अस्पताल का यह पहला मामला, बच्चे डॉक्टरों की देखरेख में
प्रभारी मंत्री डॉ.कुंवर विजय शाह: प्रभारी मंत्री डॉ.कुंवर विजय शाह 12 सितम्बर को सतना आयेंगे !
उड़ीसा से आती है गांजा की खेप : सतना पुलिस ने ढ़ाई करोड़ का गांजा जब्त किया