- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- ट्रेन के शौचालय में मिला 20 वर्षीय...
ट्रेन के शौचालय में मिला 20 वर्षीय महिला का शव
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांद्रा टर्मिनस से माता वैष्णो देवी कटरा जा रही स्वराज एक्सप्रेस में शौचालय से संदिग्ध हालत में एक 20 वर्षीय महिला का शव मिला है। जिस महिला का शव मिला है उसका नाम आरती कुमारी है और वह मूल रूप से बिहार की रहने वाली है। महिला के गले में कपड़ा बंधा हुआ था और वह जमीन पर बैठी हुई थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रेलवे पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। पश्चिम रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार दोपहर साढ़े 12 बजे के करीब सूचना मिली कि एक बांद्रा से कटरा के लिए रवाना हुई स्वराज एक्प्रेस के डिब्बा संख्या एस 4 के शौचालय में एक महिला गई और उसके बाद शौचालय काफी समय से बंद है। ट्रेन को सूचना देकर एक बजकर 10 मिनट पर डहाणू रोड स्टेशन पर रोका गया। ट्रेन में मौजूद टीटीई और यात्रियों ने दरवाजा खोलने की काफी कोशिश की लेकिन वह अंदर से बंद था। आखिरकार दरवाजे की कड़ी तोड़ी गई तो शौचालय में महिला बेसुध मिली जिसके गले में कपड़ा लपेटा हुआ था। लड़की के पास उसका आधार कार्ड था जिसमें उसका नाम और घर का पता लिखा हुआ था। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में डॉक्टर के रिपोर्ट का इंतजार है जिससे साफ हो सके कि महिला ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या की गई है।
Created On :   8 May 2022 7:45 PM IST