ब्रॉडगेज परियोजना को रेल बजट में मिले 200 करोड़

200 crore has allocated for Broadgase project in rail budget
ब्रॉडगेज परियोजना को रेल बजट में मिले 200 करोड़
ब्रॉडगेज परियोजना को रेल बजट में मिले 200 करोड़

डिजिटल डेस्क जबलपुर। जबलपुर-बालाघाट-गोंदिया ब्रॉडगेज परियोजना को इस साल के रेल बजट में 200 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। पिछले वर्ष रेल बजट में 154 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे। लंबा समय बीत जाने के बाद 511 करोड़ की परियोजना की लागत अब  1750 करोड़ के पार पहुंच गई है। ब्रॉडगेज परियोजना को बजट में इस वर्ष मिली राशि के बाद समनापुर से नैनपुर के बीच नई रेल लाइन के काम को तेज गति से किया जाएगा। रेलवे बोर्ड ने ब्रॉडगेज  परियोजना को वर्ष 2018 दिसंबर मंे पूरा करने का टारगेट दिया है।
वर्ष 1996-97 मंे 511 करोड़ रुपये से जबलपुर-गोंदिया के बीच शुरू हुई ब्रॉडगेज परियोजना की लागत 1750 करोड़ रुपये पहुंच गई है। बालाघाट कटंगी सहित 285 किमी रेल ट्रैक की इस परियोजना को वर्ष 2018 दिसंबर में पूरा किया जाना है। ब्रॉडगेज परियोजना को इस साल के रेल बजट में 200 करोड़ की राशि आवंटित की गई है। जबकि ब्रॉडगेज परियोजना मंे जबलपुर से नैनपुर और गोंदिया से बालाघाट-समनापुर तक काम पूरा किया जा चुका है।
नैनपुर के बाद अब बालाघाट-समनापुर के बीच विकास की ट्रेन जल्द ही सरपट दौड़ने लगेगी। बालाघाट से समनापुर तक ब्राडगेज का काम पूरा हो गया है। एसईसीआर द्वारा बालाघाट से समनापुर के बीच 17 किमी रेल मार्ग का काम पूरा कर लिया गया है। इस नए ट्रैक पर सीआरएस प्रमोद आचार्य ने जांच पड़ताल की औपचारिकता पूरी कर ली है। सीआरएस की मंजूरी मिलते ही गोंदिया से बालाघाट के बीच चल रही ट्रेन को समनापुर तक दौड़ाया जाएगा। ब्रॉडगेज परियोजना के आखिरी फेज जो कि नैनपुर से समनापुर का है, वह भी वर्ष 2018 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा।

समनापुर से नैनपुर 60 किमी रेल ट्रैक का काम किया जाना है -बालाघाट से समनापुर के बाद अब समनापुर से नैनपुर के बीच 60 किमी रेल ट्रैक में काम किया जाना है। इस कार्य को पांच चरणों में पूरा किया जाना था। तीन साल मंे 3 फेज का काम पूरा हो चुका है। जिसमेें जबलपुर-सुकरीमंगेला, सुकरी मंगेला-घंसौर और घंसौर से नैनपुर का तीसरे फेज का काम पूरा किए जाने पर  इस मार्ग पर रेल यातायात प्रारंभ कर दिया गया।
साउथ का सफर होगा आसान- ब्रॉडगेज परियोजना के तहत नैनपुर से समनापुर तक काम पूरा होते ही जबलपुर से बालाघाट और उससे आगे गोंदिया तक ट्रेनें फर्राटा मारकर दौड़ने लगेंगी। पिछले 21 वर्षों से नई रेल बिछाने का काम चल रहा है। इस ब्रॉडगेज परियोजना के चलते लंबा समय बीत जाने के बाद, इस साल के अंत तक काम के पूरा होने की उम्मीद एक बार फिर बन गई है। समयावधि में काम पूरा होते ही जबलपुर से साउथ का सफर आसान हो जाएगा।

Created On :   7 Feb 2018 1:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story