एसटी कर्मचारियों को वेतन देने दिए 200 करोड़ 

200 crores given to pay salary to ST employees
एसटी कर्मचारियों को वेतन देने दिए 200 करोड़ 
महाराष्ट्र एसटी कर्मचारियों को वेतन देने दिए 200 करोड़ 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने महाराष्ट्र राज्य मार्ग परिवहन महामंडल (एसटी) के कर्मचारियों को अक्टूबर महीने के वेतन के लिए 200 करोड़ रुपए निधि प्रदान करने को मंजूरी दी है। शुक्रवार को राज्य के गृह विभाग ने वेतन देने के लिए निधि वितरण करने का शासनादेश जारी किया। एसटी महामंडल के उपाध्यक्ष तथा प्रबंध निदेशक शेखर चन्ने ने कर्मचारियों के वेतन के लिए निधि उपलब्ध कराने को लेकर राज्य सरकार को पत्र लिखा था। इसके मद्देनजर सरकार ने गृह (परिवहन) विभाग को बजट में प्रावधान की गई निधि में से 200 करोड़ रुपए देने के लिए मंजूरी दी है। राज्य के परिवहन आयुक्त को विवेक भीमनवार को एसटी महामंडल को वेतन की राशि उपलब्ध कराने के लिए प्राधिकृत किया गया है।

 

Created On :   9 Dec 2022 9:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story