- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- राज्य की 47 जेलो में 200 कैदी...
राज्य की 47 जेलो में 200 कैदी कोरोना संक्रमित, हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जवाब
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉम्बे हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से जानना चाहा है कि उसने जेल में कैदियों कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए क्या कदम उठाए हैं और भविष्य में कौन से कदम उठाएगी।इससे पहले हाई कोर्ट ने राज्य के सभी जेलों में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर अखबारों में छपी खबर का स्वयं संज्ञान लिया और इसे जनहित याचिका में परिवर्तन किया। हाल ही में इस संबंध में छपी खबर में दावा किया गया था कि राज्य की 47 जेलों में 200 कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।एक महीने के भीतर कोरोना संक्रमित कैदियों का आंकड़ा 42 से 200 पहुंच गया। सुनवाई के दौरान राज्य के महाधिवक्ता आशुतोष कुंभकोणी ने न्यायमूर्ति नीतिन जामदार की खंडपीठ के सामने कहा कि कोर्ट ने पिछले साल इस विषय पर दिशा निर्देश जारी किए थे। जिसे सरकार लागू करेंगी।
इस बात को जानने के बाद खंडपीठ ने कहा कि इस मामले में न्यायालय के हस्तक्षेप की जरुरत नजर आ रही है। इसलिए हम जानना चाहते है की फिलहाल जेल में कितने कैदी कोरोना बाधित है। और कितने जेलकर्मी कोरोना संक्रमित है। कोर्ट ने अब इस मामले की सुनवाई 20 अप्रैल 2021 को रखी है। और सरकार को सारा ब्यौरा देने को कहा है। याचिका में गृह विभाग के सचिव, राज्य के राजस्व विभाग, व राज्य के पुलिस महानिदेशक को पक्षकार बनाया गया है।
Created On :   16 April 2021 8:13 PM IST