विक्टोरिया में 200 को लगना था टीका, सिर्फ 15 ने लगवाया

200 were to be vaccinated in Victoria, only 15 were installed
विक्टोरिया में 200 को लगना था टीका, सिर्फ 15 ने लगवाया
विक्टोरिया में 200 को लगना था टीका, सिर्फ 15 ने लगवाया

61 फीसदी टीकाकरण, शासकीय में 349 और निजी अस्पतालों में 1113 स्वास्थ्य कर्मियों ने लगवाया टीका
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
जिले में बुधवार को कोरोना टीकाकरण अभियान के अंतर्गत एक बार फिर स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया। सोमवार के मुकाबले, बुधवार को 8 नए निजी अस्पतालों को केंद्र बनाया गया। कुल 28 केंद्रों पर कोरोना से बचने टीके लगाए गए। आँकड़ों पर नजर दौड़ाएँ तो जिला अस्पताल विक्टोरिया में दो सेशन में 200 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगना था, जिनमें से सिर्फ 15 ही लोग टीके लगवाने पहुँचे। जिले में कुल 61 फीसदी टीकाकरण हुआ। ग्रामीण क्षेत्रों की बात करें तो यहाँ 75 फीसदी हैल्थ वर्कर्स ने टीका लगवाया, वहीं शहरी केंद्रों में 57 फीसदी टीकाकरण हुआ। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए जल्द ही कुछ और निजी अस्पतालों में सेशन बढ़ाए जा सकते हैं। एक केंद्र पर पहला डोज लग जाने के बाद, जब दूसरे डोज की बारी आएगी, तब उस केंद्र को ओपन किया जाएगा।
 

Created On :   28 Jan 2021 3:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story