खरीदी प्रभारी के घर में पकड़ी 201 बोरी धान, स्टॉक से भी गायब थीं 69 बोरियाँ

201 bags of paddy caught in the house of the purchase in-charge, 69 bags were also missing from stock
खरीदी प्रभारी के घर में पकड़ी 201 बोरी धान, स्टॉक से भी गायब थीं 69 बोरियाँ
खरीदी प्रभारी के घर में पकड़ी 201 बोरी धान, स्टॉक से भी गायब थीं 69 बोरियाँ

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों और पुलिस ने पनागर और कुसनेर में की कार्रवाई
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
धान खरीदी के बाद उसे गोदाम पहुँचाना था या फिर केेन्द्र में ही रखा जाना था, लेकिन खरीदी प्रभारी 201 बोरी धान लेकर अपने घर पहुँच गये। इसी तरह जब खरीदी केन्द्र में जाँच हुई तो वहाँ भी स्टॉक से 69 बोरी धान कम निकली। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम और पुलिस ने मिलकर कार्रवाई की और घर को सील कर दिया है। वहीं धान की बोरियों में कमी मिलने पर प्रकरण बनाया गया है, जिसे कलेक्टर न्यायालय में पेश किया जायेगा। 
समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के बाद हर दिन कोई न कोई खुलासा हो रहा है, अधिकारियों के पास शिकायतें पहुँच रहीं हैं। ऐसी ही एक शिकायत छत्तरपुर खरीदी केन्द्र के प्रभारी जय नरेश की भी पहुँची कि उन्होंने धान खरीदी के बाद उसे अपने कुसनेर स्थित घर पहुँचा दिया है। पुलिस के साथ सहायक आपूर्ति अधिकारी सुधीर दुबे पहुँचे और प्रभारी के घर की तलाशी ली। घर में जाँच के दौरान 201 बोरी धान की रखी मिलीं। केन्द्र प्रभारी का कहना था कि यह उसके रिश्तेदार की धान है जिसकी तुलाई नहीं हो पाई थी, इसलिये वह घर ले आया। अधिकारियों का कहना था कि बिना परमीशन के इस तरह केन्द्र से धान नहीं उठाई जा सकती। पुलिस ने धान की जब्ती बनाने के साथ ही घर को भी सील कर दिया है। जाँच टीम इसके बाद छत्तरपुर खरीदी केन्द्र जिसकी खरीदी पनागर कृषि उपज मंडी में हुई थी वहाँ पहुँची और स्टॉक की जाँच की तो यहाँ भी 69 बोरी धान कम मिली। इस मामले में भी प्रकरण दर्ज किया गया है। 
निलंबित होने के बाद 
कैसे बना प्रभारी
खरीदी केन्द्र प्रभारी जय नरेश पटेल ने इससे पहले भी खरीदी के दौरान गड़बड़ी की थी जिस पर आदेश हुए थे कि उसे निलंबित कर दिया जाये। अधिकारियों ने इस मामले में उसे निलंबित किया कि नहीं यह तो कोई बताने वाला नहीं है, लेकिन यह जरूर है कि उसे फिर से केन्द्र प्रभारी बनाये रखा। जाँच के दौरान यह भी चर्चा रही कि उसे अनियमितता बरतने पर निलंबित क्यों नहीं किया गया था। 
प्रकरण बनाया गया है
धान खरीदी में शिकायत मिलने पर जाँच की गई थी जिसके बाद केन्द्र प्रभारी के यहाँ अनियमितता मिलने पर प्रकरण दर्ज किया गया है। प्रकरण कलेक्टर न्यायालय में पेश किया जायेगा।  
-सुधीर दुबे, सहायक आपूर्ति अधिकारी
 

Created On :   19 Feb 2020 1:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story