- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- निगम पर 21 करोड़ बकाया, कट सकते हैं...
निगम पर 21 करोड़ बकाया, कट सकते हैं स्ट्रीट लाइट और पंपों के कनेक्शन
डिजिटल डेस्क जबलपुर । बिजली विभाग द्वारा बार-बार नोटिस दिए जाने के बाद भी नगर निगम करीब 21 करोड़ रुपए बिजली बिल का भुगतान नहीं कर रहा है। इस मामले में बिजली विभाग अब सख्ती में मूड में दिख रहा है। इसी के तहत स्ट्रीट लाइट के साथ ही पंपों के भी कनेक्शन काटने का निर्णय लिया है। इस निर्णय से जनता के हिस्से में अंधकार आएगा। लोगों को पानी के लिए तरसना पड़ेगा। लोग इस बात से भी दु:खी हैं कि जनता के हित की बड़ी-बड़ी डींगें हांकने वाले शहर के नेता खामोशी साधे हुए बैठे हैं। नगर निगम की खराब माली हालत को देखते हुए शहर के नेता चाहें तो सरकार से बात करके रास्ता निकाल सकते हैं। शहर में करीब 32 सौ स्ट्रीट लाइटें ऐसी हैं जो 24 घंटे रोशन हो रही हैं, जिसका कनेक्शन नहीं लिया गया है। इनके विरुद्ध भी कार्रवाई करते हुए विद्युत कनेक्शन काटने के साथ ही संबंधित क्षेत्र के निगम अधिकारियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किए जाएँगे।
52 पंपों में डायरेक्ट कनेक्शन
बिजली अधिकारियों की मानें तो ऐसे जल संयंत्र व स्ट्रीट लाइट, जिनमें विद्युत विभाग द्वारा कनेक्शन दिया गया है उनका बिजली बिल करीब 21 करोड़ रुपए बकाया है। जिसमें स्ट्रीट लाइटें भी हैं। इतना ही नहीं 52 पंपों में भी विद्युत कनेक्शन वैध तरीके से नहीं बल्कि अवैध तरीके से लिया गया है। इनके विरुद्ध भी बिजली विभाग ने कार्रवाई करने का निर्णय लेते हुए, बिजली चोरी का प्रकरण बनाने की तैयारी है। संभवत: सोमवार से कनेक्शन काटने के साथ ही कार्रवाई की जाएगी।
Created On :   5 April 2021 2:10 PM IST